देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहां एक तरफ अवैध नशे का काला कारोबार लगातार वर्ष दर वर्ष बढ़ता जा रहा है.वहीं दूसरी तरफ “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत दून पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रही है. विगत वर्षों की तुलना इस वर्ष 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 73 फ़ीसदी अधिक ड्रग्स कारोबार पर कार्रवाई कर ड्रग्स रिकवरी में इज़ाफ़ा हुआ है. इसकी सबसे बड़ी वजह वर्तमान में देहरादून पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुँवर द्वारा नशे के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाना है.
एक नजर 2021 से 31 मई 2023 तक अवैध नशे सामग्रियों पर कार्रवाई और बरामदगी का तुलनात्मक आंकड़ा.
1 जनवरी से 31 मई 2023 तक अवैध ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई का आंकड़ा
चरस: 36 मुकदमे दर्ज,गिरफ्तार अभियुक्त 39.बरामदगी 17 किलो 888 ग्राम, बाजारी मूल्य रुपये- 1,788,800.
स्मैक:- दर्ज मुकदमे 86, गिरफ्तार अभियुक्त 95, बरामदगी मात्रा ग्राम में 2,130.14. बाजारी मूल्य रुपए में-21,301,400.
अफ़ीम:- दर्ज मुकदमे 01, गिरफ्तार अभियुक्त एक, बरामदगी 53 ग्राम,मूल्य रुपए में 1,060.
गांजा:-दर्ज मुकदमें 18, गिरफ्तार अभियुक्त 24, बरामदगी ग्राम में 126574.5.
बाजारी मूल्य-1,898,618.
डोडा पोस्त: दर्ज मुकदमे -02, गिरफ्तार अभियुक्तों-02, बरामदगी ग्राम में 52130. बाजारी मूल्य रुपए में 2,606,500.
नशीली गोली: अभियोग दर्ज 01, गिरफ्तार अभियुक्त 01, बरामदगी मात्रा 12570. बाजारी मूल्य रुपए में 62,850.
नशीले इंजेक्शन: दर्ज मुकदमे 01, गिरफ्तार अभियुक्त 01, बरामदगी 1008. कीमत 50,400.
नशीले कैप्सूल: दर्ज मुकदमे 02, गिरफ्तार अभियुक्त-04, बरामद की मात्रा 58096. बाजारी मूल्य रुपए में 580,960.
कुल मुकदमे दर्ज 147, कुल अभियुक्त गिरफ्तार 167, बरामद ड्रग्स की कीमत मूल्य-28,290,588.
वर्ष 2022 में अवैध ड्रग्स पर कार्यवाही आंकड़ा.
चरस: दर्ज मुकदमें 29,गिरफ्तार अभियुक्त 33.बरामदगी 10 किलो 708 ग्राम, बाजारी मूल्य रुपये- 1,070,800.
स्मैक:- दर्ज मुकदमे 122, गिरफ्तार अभियुक्त 125, बरामदगी मात्रा ग्राम में 1किलो 291.90.ग्राम, बाजारी मूल्य रुपए में-12,919,000.
अफ़ीम:- दर्ज मुकदमे 0, गिरफ्तार अभियुक्त 0.
गांजा:-दर्ज मुकदमें 24, गिरफ्तार अभियुक्त 25, बरामदगी 89 किलो 991ग्राम,
बाजारी मूल्य-1,349,865.डोडा पोस्त: दर्ज मुकदमे -0,गिरफ्तार अभियुक्तों-0.
नशीली गोली: अभियोग दर्ज 01, गिरफ्तार अभियुक्त 01, बरामदगी मात्रा 5250 बाजारी मूल्य रुपए में 262,500.
नशीले इंजेक्शन: दर्ज मुकदमे 02, गिरफ्तार अभियुक्त 02, बरामद की मात्रा 768, बाजारी मूल्य 38,400.
नशीले कैप्सूल: दर्ज मुकदमे 03, गिरफ्तार अभियुक्त-03, बरामद की मात्रा 1532. बाजारी मूल्य रुपए में 15,320.
कुल मुकदमे दर्ज 181, कुल अभियुक्त गिरफ्तार 189. बरामदगी ड्रग्स की कुल कीमत रुपए में 16,355,885.
वर्ष 2021 में अवैध ड्रग्स पर कार्यवाही आंकड़ा
चरस: दर्ज मुकदमें 34,गिरफ्तार अभियुक्त 37.बरामदगी 11 किलो 922 ग्राम, बाजारी मूल्य रुपये- 1192200.
स्मैक:- दर्ज मुकदमे 128, गिरफ्तार अभियुक्त 133, बरामदगी मात्रा ग्राम में 2किलो182.22.ग्राम, बाजारी मूल्य रुपए में-21822200.
अफ़ीम:- दर्ज मुकदमे 2, गिरफ्तार अभियुक्त 4 ,बरामदगी 2 किलो 311ग्राम, बाजारी मूल्य 46220.
गांजा:-दर्ज मुकदमें 21, गिरफ्तार अभियुक्त 21, बरामदगी 158 किलो 182ग्राम,
बाजारी मूल्य-158182.
भांग- दर्ज मुकदमे 01, गिरफ्तार अभियुक्त 01, बरामदगी 2 किलो 800ग्राम,मूल्य-2800.
डोडा पोस्त: दर्ज मुकदमे -02,गिरफ्तार अभियुक्त 01. बरामदगी 60किलो 515ग्राम. बाजारी मूल्य 121030.
नशीली गोली: अभियोग दर्ज 02, गिरफ्तार अभियुक्त 02, बरामदगी मात्रा 1738 बाजारी मूल्य रुपए में 17380.
नशीले इंजेक्शन: दर्ज मुकदमे 02, गिरफ्तार अभियुक्त 02, बरामद की मात्रा 65, बाजारी मूल्य 6500.
नशीले कैप्सूल: दर्ज मुकदमे 05, गिरफ्तार अभियुक्त-06, बरामद की मात्रा 4692. बाजारी मूल्य रुपए में 93840.
हेरोइन:- दर्ज मुकदमे 10,गिरफ्तार अभियुक्त 13, बरामद की मात्रा 80.81.बाजारी मूल्य -1616200.
कुल मुकदमे दर्ज 207, कुल अभियुक्त गिरफ्तार 221. बरामदगी ड्रग्स की कुल कीमत रुपए में 25,076,552.
अवैध नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई जारी रहेगी:SSP
देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने साफतौर पर कहा कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ उनकी कार्यवाही युद्ध स्तर पर जारी रहेगी. इतना ही नहीं नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए अधिक से अधिक हो इसके लिए लगातार पुलिस की गठित टीमें दिन रात कार्रवाई में जुटी हैं. DIG ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान भी स्कूल कॉलेजों से लेकर हर उस जगह पहुंचाने की कोशिश की जा रही है,जहां से नव पीढ़ी को इस नशे की लत से बचाया जा सके.