संदिग्धों के सभी ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए जुटाये अहम सुराग. जल्द ही फरार अभियुक्त भी होंगे सलाखो के पीछे: SSP दून
जानलेवा हमले में इस्तेमाल होने वाली दो लग्जरी कार बरामद..तीसरे कार को भी राजपुर पुलिस ने ट्रेस किया…
देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत कालागांव और किरसाली चौक में एक लेनदेन के मामलें को लेकर दिल्ली,गाजियाबाद और फरीदाबाद के बदमाशों द्वारा दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर सरेआम सार्वजनिक स्थान पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है.घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस द्वारा घटना में शामिल दिल्ली NCR के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से जानलेवा हमले में इस्तेमाल होने वाले दो लग्जरी कर बरामद की गई है.जबकि तीसरी कार को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है.. वहीं जानलेवा हमला कर फरार चल रहे अन्य बदमाशों की धरपकड़ को लेकर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जनपद से लगती सभी सीमाएं सील कर संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है..
थाना राजपुर पुलिस के अनुसार बुद्धवार 21 अगस्त 2024 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर पुलिस को कालागांव व किरसाली चौक में झगड़े की सूचना मिली. प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठी थी.ऐसे में पुलिस बल को देखकर मौके पर जुटी भीड़ तीतर बितर हो गई. पुलिस द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे व मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी करते हुए झगड़े में शामिल व्यक्तियों की तलाश शुरु की गई.इसके बाद थाना राजपुर में आकर वादी (शिकायतकर्ता)सचिन मल्ल निवासी चिड़ोवाली देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई.तहरीर में बताया गया कि 21 अगस्त 2024 को शाम के समय उनके जीजा अनिल सिंह व उनके भाई सरेन्द्र मल्ल पर 10-15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेस बॉल डंडो व सरियों से कालागांव व किरसाली चौक में जानलेवा हमला किया गया. तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर धारा191(2)/191(3)/115(2)/109(1)/351(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी लिया सख्त एक्शन..
वही दूसरी तरफ घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये..इसी क्रम में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व सहस्त्रधारा रोड़, कालागांव रोड़,थानो रोड़ आदि जगहों में लगभग 252 कैमरों को चैक किया गया..सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग 800 लोगों से पूछताछ की गई.साथ ही मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्र करते हुए घटना में शामिल पंजाब निवासी सुनील कुमार व उसके फरीदाबाद हरियाणा दोस्तो के बारे में जानकारी मिली.इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग धोरणपुल के पास से उक्त घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार, नमन सिंह व शिशिर अधिकारी को घटना में प्रयुक्त 02 लग्जरी वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया..गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये हैं.ऐसे में पुलिस टीम द्वारा लगातार फरार चल रहे अभियुक्तों के सम्भावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही है. पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आपसी लेन देन के चलते जानलेवा घटना को अजांम दिये जाने की जानकारी सामने आयी हैं..
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त..
(1)- सुनील कुमार पुत्र दौलत, निवासी भावलवासी, सीतारोड रेलवे लाईन, थाना सीटी 1 सदर अवरोह जिला फाजुलका पंजाब, उम्र 25 वर्ष..
(2)- नमन सिंह पुत्र जगत सिंह, निवासी 105 ओरकेडिया सोसाईटी, खैरी कला, जनपद फरीदाबाद हरियाणा, उम्र 21 वर्ष..
(3)- शिशिर अधिकारी पुत्र नेत्रपाल अधिकारी निवासी मकान न0-1102 सेक्टर 14 फरीदाबाद हरिय़ाणा, हाल पता- 105 आरकेडिया सोसाईटी निकट डीआईटी कालेज मसूरी रोड, देहरादून उम्र 23 वर्ष..
बरामदगी–
(1)- वाहन सं0-डीएल-8-सीपी 0322 स्विफ्ट
(2)- वाहन सं0 डीएल-8-सीवाई1914 वाक्सवोगन
(3)- स्टील रॉड-04..