पुलिसिंग: 27 वर्षों से फरार/भगोड़े इनामी अपराधी को दून पुलिस ने दबोचा…SSP देहरादून की सटीक रणनीति से अभियुक्त को सीतापुर (यूपी) से पकड़ा…

अभियुक्त के विरूद्व वर्ष 1997 में कोतवाली डालनवाला पर मारपीट,जान से मारने की धमकी जैसे अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मुक़दमा..

देहरादून: उत्तराखंड में इनामी और वांटेड अपराधियों की धरपकड़ अभियान के क्रम में देहरादून पुलिस ने ऐसे इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 27 साल से फरार चल रहा था.अपराध कारित करने के बाद 1997 से फरार चल रहे इस अपराधी को न्यायालय द्वारा 2011 में भगोड़ा घोषित किया गया था. ऐसे में एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति के चलते इस भगोड़े अपराधी को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर 05 हज़ार का इनाम घोषित था.पुलिस जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आए अपराधी के खिलाफ 1997 में देहरादून के थाना डालनवाला में मारपीट जान से मारने की धमकी जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद से अभियुक्त अपने अलग-अलग ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था. अभियुक्त के खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी थे.ऐसे में अभियुक्त अनूप मिश्रा को 20 जनवरी 2025 को कजियाना मोहल्ला निकट शेल्टर हाउस सीतापुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर कॉलेज छात्रों के साथ मारपीट प्रकरण में तत्काल मुक़दमा दर्ज करें एसएसपी:DGP

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देशो पर वांछित एवं ईनामी अभियुक्तों की धरपकड को लेकर सम्पूर्ण राज्य में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी अभियान के तहत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानो में टीमें गठित कर वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के दिशानिर्देश दिये गये है. डालनवाला पुलिस के अनुसार न्यायालय में विचाराधीन वाद सं0- 3386/09, जिसमें अभियुक्त अनूप मिश्रा के विरूद्व वर्ष 1997 में कोतवाली डालनवाला पर मारपीट,गाली-गलौच तथा जान से मारने की धमकी के सम्बंध में मु0अ0सं0- 38/97 धारा- 323/504/506 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मुक़दमें में न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित होने के बाद से ही अभियुक्त न्यायालय के समक्ष पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था.ऐसे में।अभियुक्त के विरूद्व न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमान्ती वारण्ट जारी किये गये थे,लेकिन इसके बावजूद अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.अभियुक्त के लगातार फरार रहने के कारण न्यायालय द्वारा वर्ष 2011 में अभियुक्त को मफरूर (भगोडा) घोषित किया गया था.इसके बाद पूर्व में एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.ऐसे में अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस टीम द्वारा सर्विंलांस और मैनुअल पुलिसिंग के जरिये जानकारियां एकत्रित की गई,तो पता चला की अभियुक्त के अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये सीतापुर, उत्तरप्रदेश में छिपा हैं. इसी सटीक सूचना के आधार पर देहरादून पुलिस टीम द्वारा सीतापुर जाकर अभियुक्त के सम्बंध में गोपनीय रूप से जानकारियां एकत्र कर 20 जनवरी 2025 को फरार अभियुक्त अनूप मिश्रा को कजियाना मोहल्ला निकट शेल्टर हाउस सीतापुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत: देहरादून के नामी स्कूल हॉस्टल में 14 वर्षीय छात्रा ने की खुदकुशी.. पुलिस जांच जुटी…

 गिरफ्तार अभियुक्त :-

अनूप मिश्रा पुत्र प्रहलाद नारायण मिश्रा नि0- 60 जेल रोड, सीतापुर हाल पता- 232 एम०डी०डी०ए० कालोनी, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 64 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  सेलाकुई ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के प्रयास में कोई बड़ा नुकसान नहीं…गैस कटर से सोने की तिजोरी नहीं काट पाए चोर..पुलिस धरपकड़ में जुटी: एसएसपी दून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें