देहरादून
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के डोईवाला से चुनाव लड़ने से इनकार के बाद भाजपा में नए समीकरण बैठाने के लिए
भाजपा पार्टी दफ्तर
गोपनीय बैठक हुई शुरू, पूर्व सीएम निशंक व मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे पार्टी कार्यालय.
इन तीन विधानसभा सीटों पर बदल सकते हैं समीकरण
सुबोध उनियाल को अब ऋषिकेश लाया जा सकता है
तो ऋषिकेश से डोईवाला प्रेमचंद अग्रवाल को लाने की तैयारी सूत्र नरेन्द्र नगर से ओमगोपाल को दिया जा सकता है टिकट।
साथ ही सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक खुद चुनाव लड़ेंगे ऐसे में पार्टी चुनाव संचालन की पूरी जिम्मेदारी त्रिवेंद्र सिंह रावत के कंधे पर दी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव में कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी के बाद केंद्र संगठन में त्रिवेंद्र को भाजपा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है