राजनीति: त्रिवेंद्र की चुनाव से न के बाद, 3 विधानसभाओं के बदल जाएंगे समीकरण. जानिए किसकी कहां से हो सकती है दावेदारी, *तो क्या ये है भाजपा की तैयारी!!!*

देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के डोईवाला से चुनाव लड़ने से इनकार के बाद भाजपा में नए समीकरण बैठाने के लिए
भाजपा पार्टी दफ्तर
गोपनीय बैठक हुई शुरू, पूर्व सीएम निशंक व मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे पार्टी कार्यालय.

इन तीन विधानसभा सीटों पर बदल सकते हैं समीकरण

सुबोध उनियाल को अब ऋषिकेश लाया जा सकता है
तो ऋषिकेश से डोईवाला प्रेमचंद अग्रवाल को लाने की तैयारी सूत्र नरेन्द्र नगर से ओमगोपाल को दिया जा सकता है टिकट।

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून की सख़्ती से भू-माफियाओं पर नकेल कसने का सिलसिला जारी….फर्जी रजिस्ट्री घोटालें में एक और माफ़िया को SIT ने किया गिरफ्तार…हरियाणा निवासी प्रोपर्टी माफ़िया अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर करता था जमीनों की धोखाधड़ी..

साथ ही सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक खुद चुनाव लड़ेंगे ऐसे में पार्टी चुनाव संचालन की पूरी जिम्मेदारी त्रिवेंद्र सिंह रावत के कंधे पर दी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव में कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी के बाद केंद्र संगठन में त्रिवेंद्र को भाजपा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: सोशल मीडिया पर टिहरी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी की भ्रामक खबरें वायरल करने वाले प्रकरण में दून पुलिस की सख़्त कार्यवाही..Fake News प्रसारित करने वाले यू-ट्यूब चैनल संचालक को थाने लाकर कड़ी पूछताछ..दर्ज मुक़दमें में धाराएं बढ़ाई गई..ऐसी भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर भी क़ानूनी कार्यवाही होना तय: SSP दून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें