तैयारियां:स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का SSP देहरादून ने किया निरीक्षण..पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश..

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुख्ता सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश..

देहरादून: आगामी 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया.इसके साथ उन्होंने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त कार्यक्रम के दौरान पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए..

यह भी पढ़ें 👉  49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कॉंग्रेस का भव्य आयोजन 07/08 अक्टूबर देहरादून में..केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि.."Policing in Amrit Kaal" पर चर्चा कर मंथन...



आगामी 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड देहरादून पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अन्य सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाये पूर्ण करने के निर्देश दिये गए.साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अथितिगणो एवं महानुभावों के सम्मलित होने के दृष्टिगत सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा समारोह में आने वाले अथितिगणो व अन्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग पूर्व में चिन्हित किये गए पार्किंग स्थलों में ही कराने के निर्देश दिए गए..

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ अभियान में दून पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही.. देहरादून के 427 मेडिकल स्टोर्स में धावाबोल ताबड़तोड़ आकस्मिक चेकिंग..60 मेडिकल स्टोर बंद कराए गए..

इस बार हरियाणा पुलिस सहित 10 प्लाटूनों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की परेड में प्रतिभाग किया जाएगा...

जानकारी के अनुसार इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की परेड में 10 प्लाटूनों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है,जिसमें 01 प्लाटून देहरादून पुलिस, 01 प्लाटून आई0टी0बी0पी0, 01 प्लाटून सीआरपीएफ, 01 प्लाटून हरियाणा पुलिस, 02 प्लाटून 40 वी वाहिनी पीएसी, 01 प्लाटून महिला 40 वी वाहिनी पी0ए0सी0, 01 प्लाटून पीआरडी, 01 प्लाटून होमगार्ड तथा 01 प्लाटून एन0सी0सी0 बॉयज शामिल है..

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश के कारण देहरादून शहर की सड़कें नदियों में तब्दील..बरसाती नदी नाले भी उफान पर,रिहायशी इलाकों में भूमि कटाव का खतरा..नगर निगम गहरी नींद में..जलभराव की परेशान करने वाली तस्वीरें.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें