“PRIDE OF DOON AWARD” से नवाज़े गए देहरादून SSP-अजय सिंह…कानून व्यवस्था बेहतर करने एवं पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग को सम्मान…


देहरादून: 1 नवंबर 2023 को “DOON CITIZENS COUNCIL” द्वारा होटल मधुबन राजपुर रोड में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया..कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे केरल राज्य के  राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा देहरादून SSP अजय सिंह को “PRIDE OF DOON AWARD”  से नवाजा गया..बता दें कि देहरादून जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बेहतर करने और स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ ही पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग की दिशा में लगातार प्रयासरत रहने के मध्यजर एसएसपी दून को इस सम्मान ने नवाजा गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून की नई पहल..दीपावली पर्व से पूर्व सीनियर सिटीजनों का कुशलक्षेम पूछने उनके द्वार पर पहुंची दून पुलिस....स्नेह पाकर बुजुर्गों ने दिया पुलिस को आशीर्वाद,प्यार से फेरा सिर पर हाथ..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें