APL क्रिकेट लीग में रविवार अमित बेलवाल की बल्लेबाजी ने मचाया धमाल..मुख्य अतिथि बार काउंसिल के सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने किये पुरस्कार वितरित.

देहरादून: तनुष क्रिकेट अकादमी शिमला बायपास देहरादून में चल रहे एडवोकेट प्रीमियर लीग के चौथे दिन का पहला मैच सुपर11 बनाम ऋषिकेश11 के मध्य खेला गया जिसमें ऋषिकेश 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 4विकेट के नुकसान 218 रन बनाएं जिसमें सर्वाधिक अमित बेलवाल ने 96रन एवम् शैलेंद्र चौहान ने 51 रन  बनाये. जवाब में सुपर 11 ने 20ओवर में 6विकेट के नुक़सान पर 149 रन बनाये जिसमें राजीव कुमार रोहिला ने 35रन की पारी खेली.वही दूसरा मैच देहरादून F बनाम देहरादून थंडर मध्य खेला गया जिसमें देहरादून थंडर ने निर्धारित 20 ओवर में 118रन बनाएं जिसमें देवेंद्र नेगी सर्वाधिक 51रनों की पारी खेली जबकि अभिषेक बडोला ने 45रन बनाये ,इसके जवाब में देहरादून  F के यूनुस ने 23 बॉल में 52 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य  चंद्रशेखर तिवारी जी व वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण उनियाल जी मौजूद रहे.जिन्होंने पुरुस्कार वितरण किये. वही APL क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेटी के सदस्य अधिवक्ता अजय बिष्ट अधिवक्ता धीरज प्रसाद जोशी अधिवक्ता सूरज कोली अधिवक्ता विपिन नौटियाल ,अधिवक्ता सौरभ भट्ट ,रजत बेंजवाल ,अंकुश गौड़ आदि मौजूद रहे..

यह भी पढ़ें 👉  Good News:चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख पार,सुरक्षित चारधाम-हमारा प्रण:DGP

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें