पहाड़ों में बारिश का कहर जारी: जोशीमठ के जुम्मा में नदी का जलस्तर रौद्र रूप में,ग्लेशियर टूटने की ख़बर !

.जोशीमठ: मलारी हाईवे पर जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर जुम्मा में सोमवार लगभग सवा सात बजे के आस-पास ग्लेशियर टूटने से नदी का जल स्तर रौद्र रूप में नजर आया.नदी में पानी का बहाव इतना भयानक की  सब कुछ बहा दें.विकराल रूप के इस जलसर से चट्टान का एक हिस्सा जुम्मा पुल पर अटक गया, और देखते ही देखते इसके बाद नदी में ऐसा मंजर देखने को मिला की सभी के होश फाख्ता हो गए. रौद्र रूप में बहती नदी के जल स्तर को देखकर आसपास के लोग एक दूसरे को चिल्ला कर वहाँ से भागने को कहते नजर आए..जानकारी के अनुसार फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है..

यह भी पढ़ें 👉  कुष्ठ रोगी आश्रम में बाहरी लोगों का अवैध कब्जा,जांच के बावजूद एक साल से जिला प्रशासन में निस्तारण की सुनवाई अटकी..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें