
.जोशीमठ: मलारी हाईवे पर जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर जुम्मा में सोमवार लगभग सवा सात बजे के आस-पास ग्लेशियर टूटने से नदी का जल स्तर रौद्र रूप में नजर आया.नदी में पानी का बहाव इतना भयानक की सब कुछ बहा दें.विकराल रूप के इस जलसर से चट्टान का एक हिस्सा जुम्मा पुल पर अटक गया, और देखते ही देखते इसके बाद नदी में ऐसा मंजर देखने को मिला की सभी के होश फाख्ता हो गए. रौद्र रूप में बहती नदी के जल स्तर को देखकर आसपास के लोग एक दूसरे को चिल्ला कर वहाँ से भागने को कहते नजर आए..जानकारी के अनुसार फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है..