शिकंजा: 01 वर्ष से फरार कुख्यात ईनामी गैंगस्टर को दून पुलिस ने मेरठ से दबोचा..गिरफ्त में आए अभियुक्त के खिलाफ़ लूट,हत्या व नशा तस्करी जैसे गंभीर मुकदमें दर्ज …

अभियुक्तों के लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने पर कोतवाली पटेल नगर पर अभियुक्त तथा उसके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया था अभियोग.. 

देहरादून: लूट,हत्या व नशा तस्करी (NDPS) जैसे गंभीर मामलों में पिछले 1 साल से फरार चल रहे कुख्यात इनामी गैंगस्टर को दून पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से धर-दबोचा है.. पुलिस के गिरफ्त में आए 10 हज़ार के इनामी गैंगस्टर वसीम पुत्र यामीन, निवासी अब्दुल्लापुर गाडिया निकट कारागार मेरठ (उत्तर प्रदेश) को मुखबिर तंत्र और सर्विलांस के माध्यम से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  कर्तव्य निष्ठा: अत्यधिक कठिन मौसम के बीच केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को निस्वार्थ भाव से मद्दत कर कर्तव्य पथ पर अडिग हैं SDRF के जवान.. देखें ताजा तस्वीरें

पुलिस जानकारी के अनुसार वांछित/ ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में पंजीकृत अभियोगों में वांछित/ ईनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर पर ल धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10000/- के ईनामी अभियुक्त वसीम पुत्र यामीन निवासी अब्दुल्लापुर गाडिया निकट कारागार मेरठ उ0प्र0,जो अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था.उसके संबंध में जानकारी एकत्रित करने के लिए पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व अन्य माध्यमों से लगातार प्रयास किये जा रहे थे,इसी बीच मुखबिर की सूचना पर हुसैन चौक अब्दुलापुर मेरठ उ0प्र0 क्षेत्र से दबिश देकर वसीम को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  यूकेपीएससी JE/AE प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी का भाई गिरफ्तार..हरियाणा में कराई गई थी नकल.. जल्द होगी और गिरफ्तारियां:SIT

 

थाना पटेल नगर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त व उसके साथियों के विरुद्ध पूर्व में जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या एवं एनडीपीएस एक्ट के कई अभियोग पंजीकृत है.अभियुक्त व उसके साथियों के लगातार अपराधी गतिविधियों में लिप्त रहने पर उनके विरुद्ध थाना पटेल नगर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस का अपराध पर बड़ा वार..नकली नोटों की गड्डी का लालच देकर महिलाओं से ज़ेवरात ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश. गिरफ्तार 02 शातिर अभियुक्तों के कब्जे से ठगी के क़ीमती आभूषण बरामद..गैंग के तीसरे अभियुक्त की तलाश तेज़. 

 गिरफ्तार अभियुक्त :

 1-  वसीम पुत्र यामीन निवासी अब्दुल्लापुर गाडिया निकट कारागार मेरठ उ0प्र0, उम्र 45 वर्ष..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें