विदेशी कंपनियों के साथ व्यापार करने वाली नामी कम्पनी के साथ फर्जी कम्पनी खोलकर करोडों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश…गिरोह का सरगना 01 करोड मूल्य के रॉ मैटेरियल के साथ गिरफ्तार.. आम जनता के पैसों व उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा.. ऐसे सभी अपराधियों को सलाख़ों पीछे पहुंचाया जाएगा :SSP देहरादून..

नकली कम्पनी के नाम पर नामी फार्मा कम्पनियों से रॉ मैटेरियल अन्य कम्पनियों को बेचकर कमाते थे बडा मुनाफा..

कम्पनियों से मंगाये गये रॉ मैटिरियल का भुगतान किये बिना ही हो जाते थे फरार.. 

महाराष्ट्र, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश की कई नामी कम्पनियों को लगा चुके हैं करोडो का चूना..

अभियुक्त द्वारा सिफलॉन फार्मा प्रा0लिमि0 कम्पनी से फार्मा कम्पनी रॉ मैटेरियल मंगवाने हेतु खोली गयी थी अपनी फर्जी कम्पनी मेडिको फार्मास्युटिकल्स.

मंगाये गये रॉ मैटेरियल का नशीली दवाईया बनाने के प्रयोग की सम्भावना से नही किया जा सकता इन्कार.. 

फर्जी फार्मा कंपनी बनाकर नकली दवाइयां बनाने वाले अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है…

आम जनता के पैसों व उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा दून पुलिस द्वारा ऐसे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुंचाया जाएगा :-एसएसपी देहरादून..

देहरादून :विदेशी कंपनियों के साथ व्यापार करने वाली नामी कम्पनी के साथ फर्जी कम्पनी खोलकर करोडों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दून पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को प्रेमनगर इलाकें से गिरफ्तार किया है…गिरोह का सरगना आशीष कुमार सेठ पुत्र श्याम लाल सेठ आंध्र प्रदेश से मंगाये गये 01 करोड रू- मूल्य के फार्मा कम्पनी रॉ मैटेरियल के साथ पुलिस की गिरफ्त में आया हैं.. पुलिस के अनुसार नकली कम्पनी के नाम पर नामी फार्मा कम्पनियों से रॉ मैटेरियल अन्य कम्पनियों को बेचकर गिरोह के लोग मोटा कमाते थे..देहरादून- पुलिस के अनुसार 21 दिसम्बर 2023 को थाना प्रेमनगर पर शिकायतकर्ता मुकदमा नरेन्द्र पाला पुत्र पी0 चेन्नपा निवासी आनंदपुरमु अनंतपुर आंध्र प्रदेश ने प्रार्थना पत्र दिया.. शिकायतकर्ता ने तहरीर में बताया कि प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत त्यागी मार्केट स्थित MEDICO PHARMACEUTICALS कंपनी द्वारा उनकी अनंतपुर आंध्र प्रदेश स्थित SIFLON PHARMA PVT LTD    कम्पनी से फार्मा कंपनियों में बनने वाली दवाइयां का रॉ मैटेरियल-   OXYCLOZANIDE IP VET    मंगवाया गया था. अभियुक्तों द्वारा आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी के साथ व्यापार करने वाली कंपनी  MEDICO PHARMACEUTICALS द्वारा अपना पता 34 त्यागी रोड प्रेमनगर दर्शाकर व्यापार किया जा रहा था. शक होने पर जब हमारे द्वारा जांच की गई तो मौके पर उक्त पते पर कोई कम्पनी का ना होने विषय में जानकारी प्राप्त हुई. इस प्रकार MEDICO PHARMACEUTICALS कम्पनी द्वारा हमारे साथ 01 करोड से अधिक की धोखाधडी की गई. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगणो को सूचित कर थाना प्रेमनगर पर घटना के सम्बन्ध मे दिनाँक 21-12-23 को धारा 420/406 IPC में मुकदमा पंजीकृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  आपराधियों पर शिकंजा कसने का 2 माह का विशेष अभियान:791 गिरफ्तारी,60 की कुर्की,52 गैंगस्टर की संपत्ति रिपोर्ट,215 की संपत्ति पर अधिग्रहण कार्रवाई प्रचलित..

इस केस में घटना की गम्भीरता देखते हुए SSP देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कम्पनी से ठगे गये माल की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये.इसी क्रम पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.इसी बीच लगातार किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप धोखाधडी में शामिल 01 मुख्य अभियुक्त आशीष कुमार सेठ को सब्जी मण्डी प्रेमनगर स्थित 01 गोदाम से SIFLON PHARMA PVT LTD के रॉ मैटिरियल के 10 ड्रम OXYCLOZANIDE IP VET   के साथ अभियुक्त आशीष कुमार सैठ पुत्र श्यामलाल सैठ निवासी सुन्दरपुर नेवादा वाराणसी उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया.. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून स्थित – OM PHARMA INDUSTRIES कम्पनी के गोदाम से उपरोक्त SIFLON PHARMA PVT LTD कंपनी के  रॉ मैटेरियल के अन्य  60 ड्रम OXYCLOZANIDE IP VETबरामद किये गये.. अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया हैं. वही अभियुक्त के अन्य साथियों के विषय में जानकारी की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  सराहनीय: PM मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग विज़न को बल देती उत्तराखंड पुलिस.. एसएसपी उधमसिंह नगर ने रुद्रपुर में किया भव्य मॉर्डन हाईटेक फैब्रिकेटेड बैरिक व मॉर्डन मैस (Kitchen) का उद्घाटन..

अपराध करने का तरीका..

 पुलिस जांच पड़ताल के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त महाराष्ट्र ,जयपुर,देहरादून  आदि स्थानों पर  धोखाधडी करने की नियत से छोटी-छोटी फार्मा कम्पनियां खोलकर दक्षिण भारत की रॉ मेटिरियल की बडी-बडी कम्पनियो से माल मंगाकर बिना उनके माल के मूल्य का भुगतान किये उनके माल को अन्य स्थानों पर बेचकर फरार हो जाते हैं..  

यह भी पढ़ें 👉  करोडों रुपये चोरी मामले में दून पुलिस को मिली सफलता.. गिरफ्तार चोर से 2 करोड़ 60 लाख रुपये Cash बरामद..दिल्ली NCR से प्रॉपर्टी बेच देहरादून बसने आये परिवार को चूना लगाने वाला निकला प्रॉपर्टी ब्रोकर.

गिरफ्तार अभियुक्त:

 आशीष कुमार सैठ पुत्र श्यामलाल सैठ निवासी सुन्दरपुर नेवादा वाराणसी उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष..

बरामद माल का विवरण

 OXYCLOZANIDE IP VET के    SIFLON PHARMA PVT LTD 

कंपनी के 70 ड्रम (कीमत करीब 1 करोड रुपये )

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें