हेडलाइन:पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर पटेलनगर स्थित उसकी प्रेमिका के घर से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की देसी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस हुए बरामद…
अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पिस्टल व कारतूस को अपनी प्रेमिका के घर मे दिया था छुपा..
अभियुक्त को आश्रय देने पर उसकी प्रेमिका को पुलिस ने किया वांछित..
देहरादून: रायपुर हत्याकांड में अब मुख्य अभियुक्त रामबीर की प्रेमिका शालू की भी भूमिका पूरे घटनाक्रम में समाने आयी हैं..जेल से एक दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) के दौरान शुक्रवार (22 जून 2024) को पुलिस ने गैंगस्टर रामबीर से न सिर्फ़ गहन पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई,बल्कि उसकी निशानदेही पर प्रेमिका शालू के घर से हत्या में इस्तेमाल हुए पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए..पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त रामबीर की प्रेमिका शालू भारद्वाज पूर्व गैंगस्टर यतेंद्र चौधरी की पत्नी हैं,जो वर्तमान में फरार चल रही हैं..अभियुक्ता को वांटेड घोषित कर उसकी तलाश जारी हैं..
पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त रामवीर का आज 22 जून 2024 को एक दिन का PCR (पुलिस कस्टडी रिमांड) लिया गया था.पुलिस रिमांड के दौरान अभियुक्त रामबीर से पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर अभियुक्त की प्रेमिका शालू भारद्वाज के THDC कॉलोनी पटेलनगर स्थित किराये के घर से अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किया गया 32 बोर की देसी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
शालू ने अभियुक्तों को अपने यहां आश्रय भी दिया:पुलिस
वही इसके अतिरिक्त पुलिस रिमांड के दौरान अभियुक्त रामबीर से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया था की घटना के बाद वह,मनीष और योगेश के साथ अपनी प्रेमिका के घर पर गया था.जहां उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस को वहाँ छुपा दिया.और इसके बाद वह अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया. अभियुक्त की प्रेमिका शालू भारद्वाज पूर्व गैंगस्टर यतेंद्र चौधरी की पत्नी है,जो वर्तमान में फरार चल रही है…ऐसे में अभियुक्तों को आश्रय देने पर शालू भारद्वाज को घटना में वांछित किया गया हैं.