पटवारी पेपर लीक मामले में अब रिटायर्ड शिक्षक की गिरफ्तारी,कई संदिग्ध रडार में,जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां

उत्तराखंड पटवारी -लेखपाल पेपर लीक मामले में एसआईटी ने अब रिटायर्ड शिक्षक के रूप में 12वीं गिरफ्तारी की है. हरिद्वार से दबोचे  गए पूर्व शिक्षक अभय राम के कब्जे से 2 लाख की नक़दी और कई पेपर लीक से जुड़े अभ्यर्थियों के बैंक चेक भी बरामद हुए हैं.. SIT के शिकंजे में आया अभियुक्त अभय राम पुत्र जयराम, निवासी पीतपुर,थाना लक्सर, हरिद्वार का रहने वाला है.अभियुक्त बरामद सबूतों के साथ शुक्रवार देहरादून कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

परीक्षार्थियों को पेपर उपलब्ध कराना और मोटी रकम वसूलने में गिरफ्तार शिक्षक भूमिका:SIT

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ़ उत्तराखंड STF का शिकंजा जारी..लाखों की स्मैक के साथ रेलवे स्टेशन से महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार..पकड़ी गई महिला पटेलनगर स्थित नामी हॉस्पिटल की नर्स: STF

SIT के अनुसार 12वें अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किए गए अभय राम बीते वर्ष 2022 में शिक्षक पद से रिटायर हुआ था.अभियुक्त ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से जेल में बंद अभियुक्त राजपाल व संजीव दुबे के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती का पेपर आउट करने के लिए न सिर्फ़ लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों को परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया. बल्कि प्रत्येक अभ्यर्थी से मोटी रकम तय कर अभ्यर्थियों को बिहारीगढ स्थित रिजार्ट में लाने की भूमिका निभाई.ऐसे में SIT रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर आगे विवेचना में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  करोडों रुपये चोरी मामले में दून पुलिस को मिली सफलता.. गिरफ्तार चोर से 2 करोड़ 60 लाख रुपये Cash बरामद..दिल्ली NCR से प्रॉपर्टी बेच देहरादून बसने आये परिवार को चूना लगाने वाला निकला प्रॉपर्टी ब्रोकर.

कई संदिग्ध रडार पर,जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां:SIT

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पटवारी परीक्षा लीक से जुडे मामलें में SIT लगातार प्रत्येक दिन परत दर परत जानकारी जुटाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में अभी कई संदिग्ध लोग SIT के रडार पर है.ऐसे में उनकी भूमिका या संलिप्तता सामने आते ही जल्द और गिरफ्तारी हो सकती है.यही कारण हैं कि SIT की ओर से युद्धस्तर पर जारी कार्रवाई से हरिद्वार जनपद से जुड़े इस केस के कई अन्य अभियुक्त खौफ के साए में जी रहे हैं.न जाने कब किसकी डोली उठ जाए..

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर: हाईटेक पुलिसिंग की तरफ बढ़ते कदम…SOG/LIU सहित वायरलेस शाखा हुए अत्याधुनिक रूप से मजबूत…SSP उधमसिंह नगर ने वितरित किये उच्च तकनीक से लैस लैपटॉप.. 

बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह नेतृत्व में पटवारी/लेखपाल परीक्षा लीक मामले की एक विशेष  एसआईटी टीम जांच कर रही है.इस भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के मामलें में हरिद्वार के थाना कनखल में मुक़दमा दर्ज हैं. प्रदेश स्तर पर मामला बेहद गंभीर होने के चलते एसआईटी इस केस में लगातार विवेचना में साक्ष्य संकलित करते हुए एक-एक अभियुक्त कर 12 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.. बताया जा रहा है कि इन्वेस्टिगेशन के आधार पर अभी कई और गिरफ्तारियां हो सकती है.

आरोपी पूर्व शिक्षक

 

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें