खुलासा:SSP देहरादून की सटीक रणनीति से अंतरराज्यीय चोर/लुटेरें गिरोह का पर्दाफाश..मोबाइल टॉवरों से क़ीमती सामान चोरी करने वाले गैंग के 04 अभियुक्त चढ़े हत्थे…गिरोह पर सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,मेरठ,हरियाणा और दिल्ली में भी चोरी/लूट के कई मुक़दमें दर्ज..

दून पुलिस की प्रभावी रात्रि चेकिंग के दौरान अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी..

देहरादून के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 03 घटनाओं का हुआ खुलासा..

अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग मोबाइल टॉवरों से चोरी किए गए RRU व अन्य सामान सहित घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद..

अभियुक्तों के विरुद्ध सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरियाणा तथा दिल्ली में भी चोरी तथा लूट के दर्ज है कई अभियोग*

संबंधित स्थानों से अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में की जा रही जानकारी…

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक लगातार मोबाइल टॉवरों में चोरी सहित अन्य इलाकों में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दून पुलिस द्वारा गाजियाबाद (यूपी) निवासी  के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है..गिरफ्त में आये गैंग के खिलाफ सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरियाणा और दिल्ली में भी चोरी और लूट के कई मुक़दमें दर्ज हैं.. पुलिस के अनुसार देहरादून के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा कर अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग मोबाइल टॉवरों से चोरी किए गए क़ीमती RRU व अन्य सामान सहित घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किये गए हैं..पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि गिरोह द्वारा इसी तरह कई राज्यों में लूटपाट और मोबाइल टावरों के कीमती सामान चुराकर दिल्ली में कई कबाड़ी को बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया जाता था…

थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता गोविंद सिंह रावत पुत्र स्व- नरेश सिंह पुत्र वचन सिंह  रायल कमांड प्रोटेक्शन ग्रुप, ऋषिनगर, नालापानी चौक, रायवाला, देहरादून की तहरीर पर बीते 24 अक्टूबर, 2024 को थाना प्रेमनगर पर एक तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल टॉवर से आरआरयू 4 जी चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी.तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पर मुक़दमा दर्ज किया गया..एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति तहत के जब 05 जनवरी 2025 की रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रेमनगर चौक पर नंदा की चौकी की तरफ से आ रहे एक वाहन Aura सफेद  रंग संख्या UP14QT1127 टैक्सी को रोककर चैक किया गया तो वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे.वाहन सवार लोगों से पूछताछ में चालक द्वारा अपना नाम सूरज पुत्र श्री बृजपाल निवासी मकरमत पुरसिखेड थाना निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष और चालक के साथ बैठै व्यक्ति द्वारा तरूण चौधरी पुत्र  महिपाल सिंह निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष बताया.इसी कार्रवाई में जब वाहन की तलाशी पर कार के बोनट से 01 प्लास, 01 नट बोल्ट खोलने की चाबी मिली, उक्त व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोबाइल टावर का सामान चोरी करने और उनके 02 अन्य साथियों के चोरी के सामान के साथ विश्रांति पुल के पास  रुके होने की जानकारी दी गयी. इसी क्रम में जब पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विस्रान्ति पुल के पास पहुंचकर अभियुक्तों के 02 अन्य साथियों 1- मोहित पुत्र राजवीर निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद, उम्र 21 वर्ष और  राजा पुत्र विनोद कश्यप निवासी जगतपुरी गली नंबर 2 निवाड़ी मोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.दोनों व्यक्तियों के पास से पुलिस टीम को प्लास्टिक के क‌ट्टों में देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों में से चोरी किये गए RRU तथा कुछ और पार्ट्स बरामद हुए, जिसके संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त सामान को उनके द्वारा प्रेमनगर, कैंट तथा सहसपुर क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से चोरी कर यहां जंगल में पुल के पास छुपाया गया था.आज दोनों अभियुक्त चोरी के।सामान को बेचने की फ़िराक़ में थे.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ी..01 करोड़ रुपये कीमत की 745 पेटी अवैध शराब के साथ 02तस्कर गिरफ्तार…

 पुलिस केअनुसार गिरफ्तार चारों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे चारों मिलकर मोबाइल टावर में लगे RRU व अन्य कीमती सामान को चोरी करके आगे बेच देते हैं,जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है. उक्त व्यक्तियों से पूछताछ तथा संबंधित थानों में तस्दीक करने पर  01 RRU कैन्ट क्षेत्र से, 01 RRU प्रेम नगर क्षेत्र से, 01 RRU सहसपुर क्षेत्र से चोरी होना पाया गया,जिसके संबंध में संबंधित थानों में चोरी का मुकदमा दर्ज हैं..  

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा:महल सिंह हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ UAPA Act के तहत उधमसिंह नगर पुलिस ने कसा सख़्त शिकंजा..विदेश में बैठकर अपराध करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जायेगा,होगी सख्त से सख्त कार्यवाही: SSP,UDN

वही पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा खतौली मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरियाणा तथा दिल्ली में भी पूर्व में मोबाइल टावर से RRU चोरी किया गया था. घटना कारित करने के बाद अभियुक्तों द्वारा मोबाइल टावर से चोरी किये गए सामान को दिल्ली में विभिन्न कबाड़ियों को बेच दिया जाता था.  

यह भी पढ़ें 👉  म्यामांर में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित घर वापसी के लिये सरकार के प्रयास जारी..म्यामांर में फंसे देहरादून निवासी के विवरण को उनके परिजनों द्वारा कन्ट्रोल रूम नम्बर 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस को उपलब्ध कराएं: SSP दून

  गिरफ्तार अभियुक्त:-

1-  सूरज पुत्र बृजपाल निवासी मकरमत पुरसिखेड थाना निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष.

2-   तरूण  चौधरी पुत्र  महिपाल सिंह निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष . 

3-  मोहित पुत्र राजवीर निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष। 

4-  राजा पुत्र विनोद कश्यप निवासी जगतपुरी गली नंबर 2 निवाड़ी मोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष

बरामदगी

(1)  01 RRU 

(2) 01 RRU कार्ड 

(3) 04 module                                                           (4) 01 एमरोन बैटरी. 

(5) 01  पलाश, 02 चाबी नट खोलने की                                    (6)  एक कार AURA संख्या UP14QT1127   .

आपराधिक इतिहास:-

1- मु०अ०सं० 216/2024 धारा 303(2) BNS , थाना प्रेमनगर, देहरादून

2- मु०अ०सं० 205/2024 धारा 303 BNS, थाना कैंट, देहरादून

3- मु0अ0सं0 03/2025 धारा 303(2) BNS, थाना सहसपुर, देहरादून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें