FDA का क्वालिटी चेक अभियान जारी: अब इन 7 नामी ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य तेल जांच के घेरे में.

होली का त्यौहार आने वाला है.ऐसे में एक बार फिर खाद्य सुरक्षा विभाग(FDA) की टीम खाद्य पदार्थ एवं सामग्रियों की क्वालिटी जांच को लेकर इन दिनों लगातार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई में जुटी  हैं.इसी क्रम में सोमवार FDA देहरादून की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर एवं मोहब्बेवाला इंडस्ट्रियल इलाके के खाद्य ऑयल डिसटीब्यूशन और होलसेल कंपनियों के तेल गोदामों में औचक निरक्षण कर 7 नामी ब्रांडेड कंपनियों के सरसों और रिफाइंड तेल के नमूने एकत्र कर उन्हें क्वालिटी जांच के लिए राजकीय लैब रुद्रपुर भेजा हैं.

पतंजलि सहित 7 ब्रांडेड खाद्य तेल जांच के घेरे में..

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का डंडा जारी,अब शराब पीकर ड्यूटी में तैनात वाले ये पुलिसकर्मी निलंबित..

देहरादून FDA टीम द्वारा सुबह से ही ट्रांसपोर्ट नगर व मोहब्बेवाला इंडस्ट्रियल एरिया में सैंपलिंग अभियान का चलाया.इस दौरान FDA ने महाकोष ब्रांड,रुचि सोया ब्रांड,गगन ब्रांड,अंबुजा गोल्ड एंव पतंजलि कम्पनी आदि के 7 खाद्य तेल के सेंपल एकत्र कर क्वालिटी जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजने की कार्रवाई की.

90% खाद्य तेल की आपूर्ति गुजरात और राजस्थान से

FDA के अनुसार जनपद देहरादून में सरसों एवं रिफाइंड तेल की 90% (फीसदी)आपूर्ति गुजरात और राजस्थान से होती है.इसमें ऑल इंडिया लेवल ब्रांडेड कंपनियों के 7 गोडाउन देहरादून के ट्रांसपोर्टर नगर एवं मोहब्बेवाला इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद हैं.इन्हीं Godown से तेल सैंपल क्वालिटी जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में 04 वरिष्ठ IPS में बड़ा फेरबदल,ADG,LO और इंटेलिजेंस हेड सहित प्रशासन बदले गए..

सैंपलिंग और निरीक्षण की कार्रवाई प्रभावी रूप से जारी:पी.सी. जोशी

देहरादून जिला खाद्य सुरक्षा (FDA) अधिकारी पीसी जोशी के मुताबिक सभी नागरिकों को सुरक्षित व पौष्टिक आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के आशय से जनपद में विशेष अभियान आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन  डॉ आर राजेश कुमार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है.इसमें वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक विशेष गठित टीम लगातार सैंपलिंग एवं निरीक्षण की कार्रवाई कर रही हैं.वही दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन के साथ  समन्वय स्थापित कर बाहर से आने वाली खाद्य वस्तुओं की निगरानी की जा रही है.वही दूध मावा आदि जैसे खाद्य पदार्थों जांच के लिए जनपद सीमा पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को लगातार प्रभावी कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया गया है.देहरादून जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.सी. जोशी के अनुसार खाद्य पदार्थों के क्वालिटी जांच विशेष कार्रवाई में उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेंद्र सिंह रावत सहित FDA देहरादून टीम से वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे,संजय तिवारी और रमेश सिंह अभियान में शामिल है.

यह भी पढ़ें 👉  *उत्तराखंड में बीजेपी रिटर्न* भाजपा को 48 सीटें, तो कांग्रेस 18 में सिमटी 4 अन्य जीते.. *देखिए किस विधानसभा में किसने मारी बाज़ी..*

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें