खुलासा: आश्रय देने वाले ने ही विश्वासघात कर अपने सहयोगी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा..प्रेमनगर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का 36 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा..शातिर हत्यारा गिरफ्तार..

शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा घटना को दिया गया था अंजाम..

 शराब के नशे में अभियुक्त से गाली गलौच करना मृतक को पड़ा भारी, अभियुक्त ने ईट से वार कर उतारा मौत के घाट.. 

पुलिस की नजरों से बचने के लिए हत्यारा घटना के अगले दिन मृतक के परिजनों के साथ पहुँचा था मृतक की शिनाख्त करने…

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत परवल गाँव के समीप नदी किनारे प्लाटिंग एरिया में रविवार को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का 36 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दून पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.. पुलिस खुलासे के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त खुशीराम ने ही विश्वासघात का खेल कर मामूली बात बहस पर ही अपने साथ वर्षो से काम करने वाले शंकर शर्मा को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.. गिरफ्तार अभियुक्त खुशीराम से कड़ी पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त पहले मृतक शंकर को वर्षों से चले आ रही दोस्ती का हवाला देते हुए उसके पास पहुँचा,और शराब पिलाने के बहाने स्कूटी में बैठाकर परवल गांव नदी किनारे प्लाटिंग एरिया में ले आया. और फिर यहाँ शराब पीने के दौरान मृतक से मामूली बात पर बहस होने पर उसके सिर पर कई बार ईट से प्रहार कर उसे दर्दनाक मौत दी.. पुलिस जांच-पड़ताल में पता चला कि मृतक अपने परिवार को छोड़ न सिर्फ़ वर्ष 2016 से थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत मेंहुवाला से आगे तेलपुर चौक में अभियुक्त खुशीराम के साथ रहता था.बल्कि मृतक शकंर अभियुक्त खुशीराम के साथ रहकर मजदूरी का कार्य भी करता था. हालांकि कुछ समय पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कई बार आपस मे हाथापाई होने लगी.ऐसे में खुशीराम से अलग होकर मृतक शंकर उसे छोड़ किसी दूसरी जगह काम करने लगा.बस इसी बात को लेकर खुशीराम ने मृतक से रंजिश पाल ली. इसी का नतीजा रहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत खुशीराम बीते शनिवार (07 सितंबर 2024) की देर शाम शंकर के पास जाकर पहले उसे इतने वर्षो के रिश्तों का हवाला देकर विश्वास में लिया,और फिर उसे शराब पिलाने के बहाने से अपने साथ स्कूटी में बैठाकर प्रेमनगर के परवल गांव वाले इलाकें में ले गया.और यहाँ आकर शराब पीने के दौरान मृतक शंकर की ओर से मामूली बहस होने पर अभियुक्त खुशीराम ने रंजिश के चलते शंकर के सिर पर कई बार ईंट से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया..

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ऑडिट पर उठे सवालों का देहरादून जिलाधिकारी ने दिया जवाब.. स्मार्ट सिटी बज़ट से बने दून स्कूल पुस्ता निर्माण को लेकर बताई ये वज़ह..
Oplus_0

घटना की रात्रि 09 बजे के आसपास अभियुक्त को मृतक के साथ देखे जाने की जानकारी मिलने से पुलिस को मिली लीड..

पुलिस के जांच के अनुसार घटना की रात्रि 9:00 बजे तक मृतक को  खुशीराम के साथ ही उसके घर के आसपास लोगों द्वारा देखा जाना ज्ञात हुआ.घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा भी खुशीराम के व्यवहार में उनके प्रति हुए परिवर्तन की जानकारी प्राप्त होने पर खुशीराम को सोमवार 09 सितंबर 24 को थाना प्रेमनगर पर लाया गया,जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मृतक शंकर की हत्या करना स्वीकार किया गया. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के अतिरिक्त मृतक के सिर पर वार करने वाली ईट के साथ ही मृतक के साथ घटना से पूर्व पी गई शराब के 02 पव्वे,नमकीन के खाली पैकेट और 02 डिस्पोजल गिलास बरामद किये गए.. 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: दून में 11आईएफएस अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि, ट्रेनिंग से लौटे थे अधिकारी, संस्थान को किया सील.फिर डराने लगे आंकड़े...

किसी को शक न हो,ऐसे में अभियुक्त घटना के बाद मृतक की पहचान करने परिजनों के साथ अस्पताल पहुँचा. 

पुलिस खुलासे के अनुसार हत्या की घटना के बाद अभियुक्त खुशीराम मृतक शंकर का मोबाइल,02 खाली पव्वे,नमकीन के खाली पैकेट और 02 डिस्पोजल गिलास आदि लेकर घटना स्थल से अपनी एक्टिवा से वापस अपने घर आ गया.. पुलिस और मृतक के परिजनों को उस पर शक ना हो इसको देखते हुए अभियुक्त खुशीराम घटना के अगले दिन पुन: मृतक के परिजनों के साथ मृतक की शिनाख्त के लिए सुभारती अस्पताल पहुंचा.और  मृतक की पहचान पुलिस को बताकर वापस अपने घर चला गया..

 बता दें कि रविवार 8 सितंबर 2024 की सुबह परवल गाँव के पूर्व प्रधान द्वारा चौकी झाझरा को सूचना दी गई कि उनके गाँव से प्लाटिंग वाली रोड पर एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँची.मौके पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था,जिसके सिर पर गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून पड़ा था.  प्रथम दृष्ट्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या करना प्रतीत हो रहा था.ऐसे में मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को बुलाकर आवश्यक  साक्ष्य एकत्रित किए गए. इसके बाद मृतक की शिनाख्त को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के फोटोग्राफ से मृतक की शिनाख्त उसके रिश्तेदारों द्वारा शंकर शर्मा पुत्र माधव शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 12 आवास विकास राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई. इसके अलावा यह भी पता चला मृतक शंकर शर्मा का शराब पीने का आदी था.और वह काफी समय से देहरादून में मेंहुवाला के पास तेलपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था. इसके बाद मृतक के मौसरे भाई अमित छेत्री पुत्र शिवम छेत्री निवासी चक्की तोला निरंजनपुर मंडी थाना पटेल नगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में धारा 103 BNS बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई..

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश IDPL मामलें में DM ने एक बार फिर की अपील- समय रहते स्वेच्छा से Land खाली करना ही बेहतर... प्रथम चरण में जो भवन खाली हुए हैं उन्हें ही ध्वस्त किया गया:DM

गिरफ्तार हत्या आरोपी अभियुक्त :-

 खुशीराम पुत्र स्व० सुखराम उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम मेहुवाला माफी निकट ओवर हेड  टैंक तेलपुर चौक, थाना पटेल नगर, देहरादून.

बरामदगी :-

1- घटना में प्रयुक्त एक्टिवा नंबर UK07 BS 4352

2- घटना में प्रयुक्त एक ईट

3-  घटनास्थल से हटाए गए देशी शराब के 02 पव्वे, नमकीन के खाली पैकेट व 02 डिस्पोजल गिलास.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें