सडक़ सुरक्षा मुहिम: यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर दून पुलिस की सख्ती जारी.. विशेष अभियान के दौरान विगत 02 दिनों में ट्रैफिक रुल्स उल्लंघन वाले 407 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर परिजनों की काउंसलिंग..

सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने की SSP देहरादून अजय सिंह नवीन मुहिम जारी.

सभी 407 युवाओं के परिजनों से वार्ता कर की गई उनकी काउंसलिंग..

देहरादून: सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने की SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में विगत दो दिनों के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 226, रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 10, यातायात नियमों का उल्लंघन 160 में और नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 04 सहित ड्रंक एण्ड ड्राइव में 07 कुल 407 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई. इस दौरान सभी 407 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल:उत्तराखंड के विवेक पांडे ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य,खेल मंत्री ने दी बधाई.. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें