सड़क सुरक्षा: जिलाधिकारी देहरादून की दो टूक..एक सप्ताह के अंदर शहर के सभी सीसीटीवी कैमरें दुरुस्त हो..कैमरों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करें:DM 

ड्रिंक एंड ड्राइव को हर हाल में रुकना होगा:प्रशासन

देहरादून: पिछले दिनों ओवर स्पीड के कारण ट्रक (कंटेनर) और कार की भीषण टक्कर में 6 युवाओं की मौके पर दर्दनाक मौत ने एक बार फिर पुलिस औऱ जिला प्रशासन जैसी सरकारी एजेंसियों को चिंता में डाल दिया हैं.इसी क्रम में गुरुवार 14 नवम्बर 2024,को जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्रों लगे सीसीटीवी कैमरे की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में बैठक आयेाजित की गई.इस दौरान प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न स्थलों पर लगे सीसी कैमरों को 0-7 दिन के भीतर ठीक करना सुनिश्चित करेंगें. साथ ही कैमरों के सुधार की प्रगति रिपोर्ट को प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे. स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कि स्मार्ट सिटी के वर्तमान में 536 केैमरे हैं,जिनमें से 402 ऑनलाईन है और 134 ऑफलाईन है.पुलिस के 299 कैमरे हैं, जिनमें 161 फील्ड में जबकि 138 थानों में लगे हैं.इनमें से 09 कैमरे खराब है,जिनको मरम्मत किया जाना है. बैठक में निर्देशित किया कि कैमरों की सुधारीकरण की रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे,साथ ही रेखीय विभाग के अधिकारियों यथा बीएसएनल, यूपीसीलए, लोनिवि आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभागों को इस कार्य में समन्वय करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा के बैठक में सुधार की अद्यतन स्थिति के साथ उपस्थित होने को कहा.बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि. तीरथपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह,विद्युत,  बीएसएनल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें..

यह भी पढ़ें 👉  होली के त्यौहार के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की सतर्कता फिर बढ़ी…..खाद्य सामग्रियां की टेस्टिंग रिपोर्ट मोबाइल वैन लैब द्वारा मिनटों में.. मिलावटखोरों को ऑन द स्पॉट पक़डने की कवायद..

बाईट-सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें