सड़क सुरक्षा विशेष मुहिम: यातायात सुधार की दिशा में की गई अभिनव पहल को परवान चढाते SSP देहरादून…..ट्रैफिक रुल्स उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से ऐसे स्वंय वार्ता कर लिया फीड बैक..

SSP की अपील: नियमों की अनदेखी व छोटी सी चूक परिजनों को दे सकती है जीवनभर का दर्द..बच्चों में इस भाव को जगाने का किया अनुरोध..

परिजनों ने SSP देहरादून द्वारा शुरू की गई नई पहल की सराहना. अपना पूर्ण सहयोग देने का दिलाया भरोसा.. 

परिजनों से अपने प्रिय को यातायात नियमों का पालन करने के लिये अपने स्तर से भी समझाने के लिये किया प्रेरित..

देहरादून: सड़क सुरक्षा के मध्य नजर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था में सकारात्मक सुधार के साथ-साथ आमजन विशेषकर युवाओं को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दिशा में एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा एक नजीर पेश करते हुए यातायात के नियमों (बिना हैलमेट, रैश ड्राइविंग,ओवर स्पीड, स्टंट बाइकिंग, ट्रिपल राइडिंग, माॅडिफाइड साइलेंसर का उपयोग, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना आदी) का उल्लघंन करने वाले युवाओं/व्यक्तियों में सुधार लाने की दिशा में एक नई पहल कर रही हैं.इस दौरान युवाओं के परिजनों को मौके से फोन कर उन्हें उनके द्वारा तोडे गये नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें अपने स्तर से भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित करने के समबन्ध में अवगत कराया जा रहा है..

यह भी पढ़ें 👉  गौरव: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड कारगार के DIG-दधिराम को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक सम्मान..

एसएसपी देहरादून अजय सिंह युवाओं के परिजनों फोन वार्ता कर अपील करते..

एसएसपी ने स्वयं बारी-बारी से युवाओं के परिजनों से होने फोन पर वार्ता कर की अपील…

 इसी दिशा में शनिवार 07 नवम्बर 20 24 को SSP देहरादून अजय द्वारा इन विशेष अभियान के सम्बन्ध में फीड बैक लेते हुए स्वंय यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से वार्ता की गयी. वार्ता के दौरान एसएसपी दून द्वारा सभी परिजनों से अपने प्रिय की नियमित रूप से काउंसलिंग करते हुए उसके अन्दर सडक सुरक्षा के भाव जागृत करने तथा अपने व दूसरों की सुरक्षा के लिये यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया.फोन से बातचीत के दौरान युवाओं के परिजनों ने एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गयी इस अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए उसमें अपना पूर्ण सहयोग देने और अपने साथ-साथ अपने आस-पास के सभी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु आश्वस्त किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF को मिली सफलता:चार धाम यात्रा सहित पूरे भारत में हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,बिहार से दो शातिर साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार.35 फर्जी ऑनलाइन वेबसाइटों को भी कराया गया ब्लॉक. 

जागरूकता कर हमारी प्राथमिकता सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाना हैं: एसएसपी दून

बता दें की लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए देहरादून एसएसपी द्वारा विशेष कर छात्र-छात्राओं के परिजनों से फोन पर वार्ता कर उन्हें अपने बच्चों को यातायात नियमों का पालन कराने के साथ सड़क सुरक्षा के जागरूक करने की अपील की जारी रही हैं.ताकि बिना हेलमेट,रेस ड्राइविंग,ड्रंक एंड ड्राइव जैसे विषयों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके..इसी क्रम बीते 01 दिसम्बर 2024 से शुरू हुए विशेष अभियान के दौरान देहरादून पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 1651 युवाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमे बिना हेलमेट के 852, रेस ड्राइविंग/ओवर स्पीडिंग में 38,  ड्रंक एंड ड्राइव में 21, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने में 21 तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 719 युवाओं के चालान किये गये..

यह भी पढ़ें 👉  नहीं थम रहा चारधाम यात्रा के नाम पर हेली सेवा टिकटों की धोखाधड़ी,STF ने 15 और Fake वेबसाइटों को कराया ब्लॉक.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें