घूसखोरी: राजकीय कार्य एवज़ में रिश्वत मांगने वाले राजस्व उप-निरीक्षक के खिलाफ देहरादून DM ने लिया सख़्त एक्शन…विभागीय जांच के सम्बंध SDM से 03 दिनों में रिपोर्ट तलब..

रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ था वायरल..

देहरादून: चकराता तहसील के अंतर्गत आने वाले कालसी सहिया राजस्व क्षेत्र में तैनात राजस्व उप निरीक्षक घूसखोरी वाइरल वीडियो मामले में जिलाधिकारी सोनिका ने प्रभावी एक्शन लेते हुए आरोपी राजस्व उप निरीक्षक सहिया को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जिला कार्यालय भूलेख अधिष्ठान में अटैच  किया है..इतना ही नहीं इस प्रकरण की विभागीय जाँच के लिए उप-जिलाधिकारी चकराता को जाँच अधिकारी नामित कर 03 दिनों के अन्दर संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है..

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून की सटीक रणनीति से अपराधियों के मंसूबे नाकाम..अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 04 बड़ी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा.. 05 संगीन क़िस्म के अपराधी गिरफ्तार.. क़ीमती जेवरात,सामान व नकदी बरामद… 

देहरादून जिला प्रशासन के अनुसार  28 फरवरी 2024 तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत तैनात राजस्व उप निरीक्षक के विरूद्व प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी सोनिका द्वारा उप जिलाधिकारी, चकराता से आख्या मांगी गई थी.. उप जिलाधिकारी चकराता की आख्या में उल्लेख किया गया है कि तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत राजस्व उप निरीक्षक-सहिया, सुखदेव चन्द के विरूद्ध प्राप्त शिकायत में प्रथम दृष्ट्यिा राजस्व उप निरीक्षक की संलिप्तता प्रतीत हुई है.जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित राजस्व उप निरीक्षक साहिया सुखदेव चन्द,को तत्काल प्रभाव से जिला कार्यालय स्थित भूलेख अधिष्ठान में सम्बद्ध करते हुए प्रकरण की विभागीय जाँच के लिए उप जिलाधिकारी,चकराता को जाँच अधिकारी नामित कर 03 दिवस के अन्दर संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। 

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत: नहीं रहा देहरादून पुलिस का महत्वपूर्ण साथी अश्व "तक्षक"...सलामी के साथ दुःख प्रकट कर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजली...

वायरल वीडियो में पशु बीमे की फाइल के एवज में रिश्वत मांगने का मामला

चकराता उप जिलाधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों मे वीडियो वायरल हुआ हैं.. जिसमें कालसी सहिया में तैनात राजस्व उप निरीक्षक एक शिकायतकर्ता से राजकीय कार्य के एवज में कुछ रुपयों की मांग कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में आरोप पाए जाने पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट पेश की गई है.जिसके आधार पर आरोपित राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.आगे की कार्यवाही जारी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली का अन्तर्राज्यीय ATM चोर गिरोह दून पुलिस की गिरफ्त में..बड़े ही शातिराना तकनीक से उड़ाते थे रुपये..लाखों का Cash,ATM Master Key सहित लग्ज़री गाड़ी बरामद..मास्टरमाइंड-ATM Cash डिपॉजिट कंपनी का पूर्व कर्मचारी..

बता दें कि पिछले दिनों सहिया में तैनात राजस्व उप-निरीक्षक से जुड़ा रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ.वीडियो में नजर आ रहा हैं कि एक किसान अपनी पशु बीमे की फ़ाइल को पास कराने की गुहार लगा रहा हैं,लेकिन दूसरी तरफ आरोपित राजस्व उप निरीक्षक बीमे की फ़ाइल पास करने के एवज़ में रुपये की मांग कर रहा हैं. 

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें