दुखद : पंचतत्व में विलीन हुए CDS जर्नल विपिन रावत ,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार . बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि..

देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत पंचतत्व में विलीन हो गए। दिल्ली केंट के बरार स्क्वायर शमशान घाट पर पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। साथ हादसे में ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को भी आज अंतिम विदाई दी गई। देश के इन महान सपूतों की अंतिम यात्रा में इन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने जन सैलाब उमड़ पड़ा।

जरनल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर आज सुबह से उनके अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। देश के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने पंहुचे हर व्यक्ति की आंखे नम थी और हर व्यक्ति उनके बस एक बार अंतिम दर्शन कर लेना चाहता था।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की तर्ज पर क्या दून वासी भी वीकेंड्स पर Odd / even व्यवस्था के लिये हैं तैयार ? देहरादून पुलिस ने आमजन से मांगा सुझाव...फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जनमानस से रूबरू हुए दून पुलिस कप्तान..

जरनल विपिन रावत की अंतिम यात्रा में सेना के करीब 800 जवान शामिल थे। तीनो सेनाओं के बैंड के 33 सदस्यों शोक धुन बजाते हुए अंतिम यात्रा में चल रहे थे। शव यात्रा के आगे सेना के ब्रिगेडियर स्तर के 6 अधिकारी तिरंगा लेकर चल रहे थे

यह भी पढ़ें 👉  30अक्टूबर को अमित शाह, तो 5नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर. प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज . शाह करेंगे दून में जनता को संबोधित, पीएम का है लोकार्पण का कार्यक्रम । तैयारी तेज…

जबकि 99 सैन्य कर्मी उनकी शव यात्रा को एस्कॉर्ट कर रहे थे। जनरल के सम्मान में जगह जगह उनको श्रद्धांजलि के होर्डिंग्स लगाए गए थे और लोग ” जब तक सूरज चंद रहेगा, विपिन रावत का नाम रहेगा” , विपिन रावत अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  धरना प्रदर्शन के नाम पर धारा 144 उल्लंघन करने वालों पर मुकदमे की तैयारी,अपील के बावजूद शहीद स्थल पर बैठे 61 से अधिक चिन्हित...

करीब शाम 5 बजे जनरल की शव यात्रा बरार स्क्वायर पंहुची जंहा देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित देश के बड़े बड़े नेताओ ने भी बरार स्क्वायर पंहुचकर जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। जनरल की दोनों बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी। बेटी कृतिका ने अपने पिता और माता को मुखाग्नि दी।

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें