शिकंजा: अंतर्राज्जीय नकबजन गिरोह दून पुलिस की गिरफ्त में.. गिरफ्तार अभियुक्तों के क़ब्जे से अलग-अलग चोरी की घटनाओं से संबंधित लाखों की ज्वेलरी व क़ीमती सामान बरामद..

SSP देहरादून की सटीक रणनीति के चलते सक्रिय अंतर्राज्जीय गैंग आया पकड़ में..

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा सुनियोजित तरीके दिया जाता था घटनाओं को अंजाम. घटना से पूर्व घटना स्थल व आने-जाने वाले रास्तों की करते थे पूर्ण रैकी

पकडे जाने के डर से घटना में चोरी की गयी सम्पत्ति को झांसी ले जाकर देते थे बेच

देहरादून: जनपद देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लंबे समय से चोरी-नकबजनी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफ़ाश कर दून पुलिस ने गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए उत्तर प्रदेश झांसी निवासी तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए ₹08 लाख से अधिक कीमत के ज्वेलरी व अन्य कीमती सामान बरामद हुए हैं..

पुलिस के अनुसार पूछताछ में मुख्य अभियुक्त स्वतंत्र शर्मा द्वारा बताया गया कि वह करीब 02 वर्ष पूर्व नेटवर्किंग बिजनेस के लिये झांसी से हरबर्टपुर आया था, जहां कम्पनी द्वारा उसे एक कमरा किराये पर दिलवाया गया था..करीब 6 महीने काम करने के बाद कोई बडी इनकम न होने पर उसके द्वारा नेटवर्किंग का कार्य छोड़ दिया तथा सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगा। इस दौरान पैसों की दिक्कत होने पर उसके द्वारा छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिसमें कम मेहनत में ज्यादा पैसा मिलने पर उसके द्वारा अपने साथ पढ़ने वाले आकाश, जो कि झांसी में मजदूरी का काम करता था, को साथ मिलकर घटनाओं को करने के लिये तैयार कर लिया तथा अपने एक अन्य परिचित अमित कुशवाह को भी झांसी से अपने साथ हरबर्टपुर ले आया, जहां वो तीनों एक रूम पर रहकर दिन के समय बंद घरों की रेकी करते थे.और घरों को चिन्हित कर आने जाने वाले सभी रास्तों की पूर्ण जानकारी कर लेते थे तथा रात्रि में गैती व सबब्ल की सहायता से घर का ताला तोड़कर घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे..

यह भी पढ़ें 👉  मुजफ्फरनगर का खानदानी चोर पत्नी सहित गिरफ्तार,लाखों के सोने-हीरे के आभूषण बरामद.चोरी के धंधे से ही ज़िंदगी,मकान और परिवार में शादियां..

कोतवाली विकासनगर पुलिस के अनुसार 24 जून 2025 को हिमांशु नेगी पुत्र स्व- त्रिलोक सिंह नेगी निवासी शिवा कॉलोनी, पांवटा रोड़, हरबर्टपुर ने थाना विकासनगर आकर शिकायत दर्ज करायी कि वो अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव जनपद अल्मोडा गये थे.लेकिन जब वापस घर आये तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में रखी ज्वैलरी व नगदी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली थी.तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा-305(ए) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया.
घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये..गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई.वही सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से मुखबिर को को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया. साथ ही पूर्व में नकबजनी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया.इसी कार्रवाई के दौरान 01 जुलाई 2025 की देर रात्रि झाडूवाला चौक के पास स्थित बगीचे में संदिग्ध रूप से घूम रहे 03 व्यक्तियों को रोककर पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपना नाम 1- स्वतंन्त्र शर्मा, 2- अमित कुशवाह और 3- आकाश विश्वकर्मा मूल निवासी झांसी उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार हरबर्टपुर, विकासनगर बताया गया. तीनों व्यक्तियों से देर रात्रि में घूमने के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे घूमने की बात बताई गई. साथ ही कुछ दिन पूर्व विकासनगर क्षेत्र में हरबर्टपुर व सहसपुर क्षेत्र के धर्मावाला में 02 बंद घरों में हुई चोरी की घटनाओं को अजांम देना स्वीकार किया गया.साथ ही उक्त घटनाओं में चोरी किये गये माल को हरबर्टपुर स्थित अपने किराये के कमरे में छिपाने की बात बताई गयी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके हरबटपुर स्थित किराये के कमरे से उक्त दोनो घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया..तीनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  Video: कांग्रेस दफ्तर में बवाल, आपस मे भिड़े कार्यकर्ता, पूर्व राज्यमंत्री की कर दी पिटाई. वीडियो हुआ वायरल..

पुलिस जांच में पता चला कि घटनाओं में चोरी किये गये सामान को अभियुक्त अपने कमरे में रखते थे.और मौका देखकर उनमें से एक अभियुक्त चोरी के सामान को झांसी ले जाकर बेच देता था. अभियुक्तों द्वारा अन्य राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  नव विवाहिता का बेरहमी से कत्ल..पति को हिरासत में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी..

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- स्वतंन्त्र शर्मा पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम पडपवाह, थाना टोडी फतेहपुर, जिला झांसी, उ0प्र0, उम्र 23 वर्ष
2- अमित कुशवाह पुत्र हर्ष कुशवाह निवासी नियर काशीरमा पार्क ,बालाजी पुरम काँलोनी, थाना कन्टहीपा गंज, झांसी उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष
3- आकाश विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा, निवासी निकट कांरोन्दी माता मन्दिर, आजादनगर, थाना रक्षा, जिला झांसी उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष

बरामदगी:-

1- घटनाओं में चोरी की गई लगभग 08 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी, प्रतिमांये व अन्य सामान।
2- 4500/- रुपये नगद

आपराधिक इतिहास :-

1- मु0अ0सं0- 187/2025 धारा-305(ए) भा0न्या0सं0, थाना विकासनगर, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 140/2025 धारा 305 भा0न्या0सं0, थाना सहसपुर, देहरादून

नोट – अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें