शिकंजा: उत्तराखंड STF की मैनुअल पुलिसिंग का दिखा कमाल..बिहार के कुख्यात सुबोध गैंग का बड़ा बदमाश गिरफ्तार.. हत्या और करोड़ों की ज्वैलरी लूट का था वांटेड :STF..

बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता का भी किया था मर्डर …… 03 करोड़ 70 लाख रुपए की ज्वैलरी की लूट में चल रहा था वांछित:STF

देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को उसे वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मैन्युअल पुलिसिंग के जरिए एसटीएफ की टीम ने बिहार के कुख्यात सुबोध गैंग के शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया.. गिरफ्त में आया अभियुक्त मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब करोड़ों की ज्वैलरी लूट कांड का वांटेड आरोपी था.इतना ही नहीं अभियुक्त शाकिब पर बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की हत्या करने का भी आरोप हैं.. एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शाकिब हरिद्वार-रुड़की के कलियर में नाम बदलकर छिपा बैठा था..

STF एसएसपी-नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा इस गिरफ्तारी में जानकारी देते हुए बताया गया कि,बिहार के जनपद पूर्णिया के खजांची हाट थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम मे 26 जुलाई, 2024 को 06 बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर कुल 03 करोड़ 70 लाख रुपए की ज्वैलरी की लूट की गयी थी.इस वारदात के बाद पुलिस धरपकड़ के दौरान अभियुक्त चुनमुन झा पुत्र विनोद झा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया.जबकि अन्य 04 अभियुक्त जेल में है.हालांकि लूटकांड गैंग का एक अभियुक्त मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.उत्तराखंड एसटीएफ की टीम को बिहार एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई की वांछित अभियुक्त मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में रह रहा है.बस इसी सूचना के आधार पर मैन्युअल पुलिसिंग और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए एसटीएफ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वांटेड अभियुक्त मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब को कलियर थाना क्षेत्र (हरिद्वार ) से गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर:नशा तस्करों पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक..करोडों रुपयों कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 03 हाईटेक ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार..

बता दें कि उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के द्वारा उत्तराखण्ड में विगत काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “विशेष अभियान” के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं.इसी आदेश के अनुपालन में STF, SSP- नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सभी टीमों को उत्तराखण्ड़ के ईनामी और गैंगस्टर पर कड़ी कार्यवाही किये जाने को लेकरनिर्देशित किया गया है.इसी क्रम में 13 जुलाई 2025 को एसटीएफ की टीम द्वारा धारा 310(2), 311, 111, 249, 238, भा0न्या0सं0 2023 एवं धारा 25(1-b)a, 26 आयुध अधिनियम, थाना खजांची हाट जनपद पूर्णिया बिहार मे वांछित अभियुक्त मोहम्मद राहुल उर्फ मो0 शाकीब पुत्र अब्दुल रफीक निवासी मौलवीबाड़ी अंडाचौक थाना मधुबनी जनपद पूर्णियॉ, बिहार को जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: गैंगवार से जुड़ी सुपारी किलिंग की साजिश नाकाम..हरिद्वार पुलिस ने पंजाब से दो कुख्यात शूटरों को दबोचा..तीन अन्य बदमाशों की तलाश भी तेज़..

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
मो0 राहुल उर्फ मो0 शाकीब पुत्र अब्दुल रफीक निवासी मौलवीबाड़ी अंडाचौक थाना मधुबनी जनपद पूर्णियॉ, बिहार।

आपराधिक इतिहास-
STF के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब और चुनमुन झा ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2021 मे बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की हत्या की थी..बिहार के जनपद पूर्णिया के थाना खजांची हाट थाना पंजीकृत मु.अ.सं. 372/2021 धारा 120बी, 302, 34, 364ए भादवि मे 02 वर्ष की जेल की सजा भी काट चुका था अभियुक्त..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: रात के अंधेरे में चोरी हुई बस घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा..चोरी की गई बस के साथ शाहजहांपुर निवासी चोर गिरफ्तार..SSP देहरादून की अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीती ला रही है रंग..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें