रुद्रपुर में रातभर जारी रहा SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, 80 ज़िन्दगियों को बचाया. संकट में फसे लोगो के लिए, किसी फरिश्ते से कम नही है ये जवान…

रुद्रपुर क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव के कारण मकानों में पानी भर गया । ऐसे में जलभराव वाले स्थानों में फंसे लोगों को समय रहते sdrf द्वारा सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिये लगातार रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन् चलाया गया। राहत एवं बचाव कार्य को निरन्तर जारी रखते SDRF के जाबांज़ बिना रुके बिना थके लगातार कार्य कर रहे । रात के अंधेरे SDRF द्वारा राफ्ट की सहायता से जलमग्न हुए मकानों में जाकर कई ज़िन्दगियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस का रूट डायवर्ट एवं पार्किंग व्यवस्था.. परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा..ट्रैफिक प्लान देख कर निकले..

कमाण्डेन्ट SDRF ,द्वारा जानकारी दी गई की वह, स्वयं मौके पर मौजूद है और संकट में फंसे प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। SDRF द्वारा राज्यभर में कई लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है व लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन्स चलाये जा रहे है । सेन्वेदनशील स्थानों पर टीमो की संख्या भी बढ़ा दी गयी है। आपदा की इस घड़ी में SDRF द्वारा जिलों में कई रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये गए,कई लोगो को सुरक्षित स्थानो पर पर पहुचाया गया ,अपनी जान की परवाह किये बगैर SDRF के जवानों का ये हौसला देखेते ही बनता है. यही वजह है इन्हें देवभूमि के देवदूत भी कहा जाता .

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: सोशल मीडिया पर टिहरी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी की भ्रामक खबरें वायरल करने वाले प्रकरण में दून पुलिस की सख़्त कार्यवाही..Fake News प्रसारित करने वाले यू-ट्यूब चैनल संचालक को थाने लाकर कड़ी पूछताछ..दर्ज मुक़दमें में धाराएं बढ़ाई गई..ऐसी भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर भी क़ानूनी कार्यवाही होना तय: SSP दून..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें