
असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश..
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश..
अधिकारियों को नियमित रूप से अभियानों की समीक्षा करने और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने के भी दिये निर्देश..
देहरादून: आगामी होली के त्यौहार और धार्मिक झंडा-जी मेला सहित ईद जैसे पावन पर्व के दौरान सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था बेहतर रखने की दिशा में दून पुलिस द्वारा विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई है..इस इस संबंध में रविवार 9 मार्च 2025 को एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस दौरान वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा और आगामी पर्वो के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं की रणनीति पर चर्चा की गई..वही वर्तमान में प्रचलित अभियानों के सर्किल वार समीक्षा करते हुए एसएसपी द्वारा अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.इसके साथ ही समय-समय पर अपने सर्कल के थानों में जाकर अभियानों की नियमित रूप से समीक्षा करने और अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए गए..



वही आगामी होली,झंडा मेला और ईद के पर्व के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के एसएसपी दून द्वारा निर्देश दिए गये.. सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित करने और पर्वो के दौरान शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध समय से आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी कड़े निर्देश दिये गए..