सख़्ती: ड्रंक एंड ड्राइव,रैश ड्राइविंग,ओवर स्पीडिंग सहित संधिक्त रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी…SSP देहरादून द्वारा देर रात्रि देहात क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस चेकिंग का लिया जायजा..

ONGC चौक की जानलेवा घटना के बाद से दून पुलिस अतिरिक्त कार्रवाई में जुटी..

सम्बन्धित अधिकारियों को किया निर्देशित. नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर प्रभावी पुलिस चेकिंग करे सुनिश्चित..

देहरादून: सोमवार 18 नवम्बर 2024 की देर रात्रि SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा देहात क्षेत्र के सहसपुर,सेलाकुई आदि क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया गया. इस दौरान उपस्थितिक अधिकारियों को रात्रि के समय नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए प्रभावी पुलिस चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही रात्रि के समय शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग,ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा रात्रि के समय संधिक्त रूप से घूम रहे व्यक्तियों को थाने लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए..

यह भी पढ़ें 👉  वीडियो: कुमाऊँ में कुदरत का कहर.चंद सेकंड में मकान हुआ जमीदोश। क्षेत्र में दहशत का माहौल..

ओएनजीसी चौक की जानलेवा घटना के बाद से दून पुलिस अतिरिक्त कार्रवाई में जुटी..

बता दें कि बीते 12 नवंबर 2024 की देर रात देहरादून के ओएनजीसी चौक पर कार और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर होने से कार सवार 06 नौजवानों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी. इस दुर्घटना के बाद से देहरादून पुलिस प्रशासन देर रात तक सड़कों पर ड्रंक एंड ड्राइव,रैश ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग जैसे मामलों पर सख्ती कर सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रखे हुए हैं.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सख्त निर्देशानुसार शहरी इलाकों से लेकर देहात के अलग-अलग क्षेत्रों में रात्रि पुलिस सख़्ती बरतते हुए कार्रवाई में जुटी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  प्रतिबंधित दवाओं के तीन सौदागरों को हरिद्वार पुलिस ने धरदबोचा,हजारों की तादात में दवाएं-इंजेक्शन बरामद...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें