शिकंजा: स्ट्रीट क्राइम घटना का 24 घंटे में खुलासा..सरेराह स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को सेलाकुई पुलिस ने दबोचा..

गिरफ्तार दो अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जा चुका है जेल…अभियुक्तों के कब्जे से छीना गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त वाहन पुलिस ने किया बरामद

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम

देहरादून: सरेराह स्नेचिंग की घटना का 24 घण्टे के अंदर खुलासा करते हुए सेलाकुई पुलिस ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से स्नेचिंग किया गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है.. सेलाकुई थाना प्रभारी पी०डी० भट्ट के अनुसार गिरफ्त में में आए अभियुक्तों में से एक अभियुक्त नदीम पूर्व में नशा तस्करी आरोप में जेल जा चुका है.. गिरफ्तार दोनों ही अभियुक्त नशे के आदी हैं,नशे की लत को पूरा करने के लिए दोनों मोबाइल व चेन स्नेचिंग करते रहे हैं..

यह भी पढ़ें 👉  आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की महत्वपूर्ण बैठक…भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश और मानकों के अनुरूप यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करें जनपद प्रभारी : DGP…

थाना सेलाकुई पुलिस के अनुसार 13 अगस्त 2025 को वादी मुशाहिद पुत्र शाहिद हसन निवासी करेली थाना सुभाष नगर बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. उन्होंने बताया कि लेबर चौक सेलाकुई से अपने घर की ओर जाते समय पीछे से आये अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसके हाथ से मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए..वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त का संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर ङिक्सन कंपनी के पास खाली ग्राउंड से घटना में शामिल अभियुक्त आसिफ तथा नदीम को घटना में छीने गये मोबाइल फ़ोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK16D 3237 के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नाराजगी: चैंपियन और विधायक उमेश विवाद में हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम-त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान..त्रिवेंद्र बोले: जो कुछ भी हुआ उससे उत्तराखंड के माथे पर कालिख़ पूत गई.. प्रशासन एक हनक से चलती हैं,इसमें कमी आई:रावत...

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त नदीम पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट के 02 अभियोग पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  त्यूणी में गैस सिलेंडर फटने से चार मंजिला भवन बना आग का गोला,04 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस फायर टीम ने पाया आग पर क़ाबू, घटना की उच्च स्तरीय जांच,लापरवाही पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई:SSP

गिरफ्तार अभियुक्त..

1- आसिफ पुत्र इकबाल निवासी सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष
2- नदीम पुत्र युसूफ निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष

बरामद माल

1- एक स्मार्ट मोबाइल फोन मोटरोला रंग काला
2- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UK 16D 3237

अपराधिक इतिहास अभियुक्त नदीम :-

1- मु०अ०सं०- 88/21 धारा- 8/21/29/60 एनडीपीएस अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
2- मु०अ०सं०- 184/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून

धरपकड़ पुलिस टीम..

1- उ०नि० पी०डी भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- अ०उ०नि० भारत सिंह
3- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
4- का० प्रवीण
5- कां० उपेंद्र भंडारी
6- कां० मुकेश

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें