बॉबी पंवार पर लगे गंभीर आरोपों की हुई पुष्टि !.पुलिस के समक्ष बयान दर्ज..अब क़ानूनी कार्रवाई का नोटिस तामील करा कोर्ट में उपस्थित होने की हिदायत..

देहरादून: दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घुसकर तोडफोड,गाली गलौच,मारपीट बलवा व महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए अभद्र व्यवहार करने जैसे तमाम गंभीर मामलों में आरोपी बनाये गए बॉबी पंवार सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ आरोपों की पुष्टि होने का खुलासा दून पुलिस ने किया हैं..पुलिस के अनुसार घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरह के वीडियो जैसे एविडेंस सामने आने के बाद मुख्य आरोपी बॉबी पंवार को शुक्रवार थाने में तलब किया, जिसके बाद बॉबी पवार ने थाना रायपुर पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए. वहीं इसके अतिरिक्त पुलिस ने बताया कि अब इस मुकदमें में नामजद अभियुक्त बाबी पंवार को धारा 41 (क) सीआरपीसी के शर्तों का पालन करने की हिदायत देकर कानूनी नोटिस तामील कराते हुए अभियोजन की कार्यवाही के दौरान न्यायालय में उपस्थित होने की हिदायत दी गई हैं. इसके साथ ही विवेचना में सहयोग करने और गवाहों को प्रभावित न करते हुए कानून का पालन करने की भी हिदायत दी गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के STF को बड़ी सफलता: हरिद्वार- बिजनौर जंगलों में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू गिरफ्तार..

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता पीड़िता द्वारा बीते वर्ष 2023 में थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स की कर्मचारी हैं. प्रार्थना पत्र में बताया गया कि संदीप टम्टा,आशीष नेगी, बाबी पंवार व अन्य अज्ञात युवकों द्वारा ज़बरन दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोडफोड करने के साथ गाली गलौच,मारपीट की गई.इतना ही नहीं इस दौरान दून डिफेंस ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर दुर्व्यवहार भी किया गया.. शिकायतकर्ता महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर  मु0अ0सं0 130/2023 धारा 147/323/342/354/354(क)/427/509 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया..

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही और चौतरफा घेराबंदी से पार न पा सके यूपी के लुटेरे..महिला से हुई चैन लूट का 4 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा..घटना को अंजाम देने वाले 02 बदमाश गिरफ्तार..लूटी गई चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद..

सीसीटीवी फुटेज व DVR को FSL जांच में भेजा गया:पुलिस

पुलिस के अनुसार इस मुकदमें में अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पीड़िता व गवाहों के बयान के साथ ही न्यायालय में पीड़ित ल़डकियों के बयान दर्ज के आधार पर साक्ष्यों में छेड़खानी व बलवा की पुष्टि होने पर व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई.इसके बाद नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व खजान सिंह पंवार निवासी ग्राम दतरौटा पोस्ट आफिस लाखामण्डल थाना चकराता जनपद देहरादून व अन्य के विरूद्ध आरोपों की पुष्टि हुई. घटना से जुड़े विभिन्न फुटेज जो विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं,उनको विवेचना में सम्मिलित किया गया हैं.वही घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर को फॉरेंसिक जांच के लिए FSL देहरादून भेजा गया हैं. 

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा जारी:UKSSSC भर्ती परीक्षा धांधली में कानपुर से हुई 57वीं गिरप्तारी.लखनऊ में नकल माफ़िया से पेपर लीक की कॉपी लेकर 10 लाख में बेचा.

अन्य अभियुक्तों पर भी कार्रवाई जारी: पुलिस

पुलिस के अनुसार अभियुक्त बॉबी पवार के बयान दर्ज करने के साथ ही अब इस केस विवेचना में अन्य अभियुक्तों को भी बयान के लिए तलब किया गया है. साथ ही अन्य अज्ञात अभियुक्तों की भी पहचान  की जा रही हैं.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें