
डकैती की घटना में जमानत पर सहारनपुर जेल से बाहर आये थे तीनों अभियुक्त…. तीनों अपराधियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास..
पटेलनगर क्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा..
घटना को अंजाम देने वाले 02 गैंगस्टर अभियुक्तों सहित कुल 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..
अभियुक्तों के कब्जे से वर्कशॉप से चोरी किया गया सामान हुआ बरामद…
गिरफ्तार अभियुक्तों मे से एक अभियुक्त को पूर्व में सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड के बाद किया था गिरफ्तार..
अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में भी लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामलों के दर्ज हैं कई अभियोग..
देहरादून: दून पुलिस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के दो गैंगस्टर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों द्वारा कुछ दिन पूर्व पटेल नगर के वर्कशॉप में बड़ी चोरी की घटना को अनजान दिया गया था गिरफ्तार अभिलेखों के खिलाफ लूट,हत्या का प्रयास गैंगस्टर सहित कई संगीन मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं..पुलिस जांच अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त को पूर्व में सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड के बाद सब गिरफ्तार किया गया था..जांच-पड़ताल में यह भी पता चला कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्त कुछ दिन पूर्व ही डकैती की घटना में जमानत पर सहारनपुर जेल से बाहर आये थे..

कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार 22 मार्च 2025 को वादी राशिद मलिक पुत्र नसरुद्वीन मलिक निवासी मेहूंवाला माफी नया नगर थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी शिमला बाईपास स्थित मोटर वर्कशॉप की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है. प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर धारा 305(।) भा0न्या0सं0 में मुकदमा पंजीकृत किया गया.घटना के अनावरण और उसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा
पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये.इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन कर घटना में शामिल संधिक्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित की गयी.इसके साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में सम्मिलित अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन करते हुए क्षेत्र में सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया गया.इसी बीच
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो से मार्च 03-2025 को टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 01: शावेज पुत्र ताहसिन 02: बिलाल पुत्र वसीम और 03: आरिफ पुत्र अशफाक को चन्द्रमणी भुत्तोवाला चौक से गिरफ्तार किया गया..
पटेलनगर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 बैटरी एक्साइड ईको, 04 अदद आई-20 एल0ई0डी0 हैड लैमप्स और 8,000/- रु0 की नगदी बरामद हुई.वही पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि गैंग का सरगना बिलाल है.और तीनों अभियुक्त लगभग 15 दिन पूर्व ही डकैती के एक अभियोग में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आये.सभी अभियुक्त नशे के आदी हैं. तीनों अभियुक्त पूर्व में भी चोरी,लूट और अन्य आपराधिक घटनाओ में जेल जा चुके हैं.वही अभियुक्त आरिफ को पूर्व में सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था..
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- साबेज पुत्र ताहसिन निवासी बरगद कालोनी थाना मंडी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-26 वर्ष.
2- बिलाल पुत्र वसीम निवासी खाता खेडी स्वराज कालोनी, थाना मंडी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-32 वर्ष.
3- आरिफ पुत्र अशफाक निवासी ग्राम तेलीवाला रुडकी, जिला हरिद्वार, उम्र 33 वर्ष ..
बरामदगी :-
1- 02 बैटरी एक्साइड ईको
2- 04 अदद आई-20 एल0ई0डी0 हैड लैमप्स
3- 8,000/- रु0 नगदी.
आपराधिक इतिहास:-
अभियुक्त शावेज पुत्र तहसीन:-
1- मु0अ0सं0: 16/24 धारा: 342, 392, 411, 452, 506 भादवि कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
2- मु0अ0सं0: 19/24 धारा: 307, 34 भादवि तथा 25,27,3,4 आर्म्स एक्ट कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0..
अभियुक्त बिलाल पुत्र वसीम
1- मु0अ0सं0: 16/24 धारा: 342, 392, 411, 452, 506 भादवि कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
2- मु0अ0सं0: 19/24 धारा: 307, 34 भादवि तथा 25,27,3,4 आर्म्स एक्ट कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
3- मु0अ0सं0: 33/16 धारा: 411, 414, 460 भादवि कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
4- मु0अ0सं0: 43/16 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
5- मु0अ0सं0: 44/16 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
6- मु0अ0सं0: 121/16 धारा: 2/3 गैंगस्टर अधि0 कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
7- मु0अ0सं0: 222/24 धारा: 2/3 गैंगस्टर अधि0 कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
8- मु0अ0सं0: 271/18 धारा: 13 जुआ अधि0 कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0.
अभियुक्त आरिफ पुत्र अशफाक:
1- मु0अ0सं0: 16/24 धारा: 342, 392, 411, 452, 506 भादवि, कोतवाली मण्डी, सहारनपुर, उ0प्र0
2- मु0अ0सं0: 19/24 धारा: 307, 34 भादवि तथा 25,27,3,4 आर्म्स एक्ट कोतवाली मण्डी सहारनपुर उ0प्र0
3- मु0अ0सं0: 222/24 धारा: 2/3 गैंगस्टर अधि0 कोतवाली मण्डी, सहारनपुर, उ0प्र0…
