सराहनीय:कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने दून यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं से इंटरेक्शन करने पहुँचे SSP देहरादून…सामाजिक सुरक्षा में सुधार और अपराधों में रोकथाम के लिये पुलिस एवं समाज के मध्य सहयोग को बताया अहम…

सामुदायिक भागीदारी के साथ आपसी विश्वास और सहयोग को बढावा देना ही कम्युनिटी पुलिसिंग का सिद्वान्त..

दून यूनिवर्सिटी में कम्युनिटी पुलिसिंग पर आयोजित इंटरेक्शन प्रोग्राम में बोले एसएसपी दून..

कम्युनिटी पुलिसिंग के कॅान्सेप्ट में प्रत्येक आमजन को बताया बिना वर्दी वाला पुलिस कर्मी..

कम्युनिटी पुलिसिंग पर छात्र-छात्राओ की शंकाओं को दूर कर उनकी जिज्ञासाओं को किया शान्त..

देहरादून– कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं से इंटरेक्शन की नई क़वायद शुरू की गई हैं.. इसी क्रम में बुद्धवार (12 फरवरी2025) को Doon Geographical Society की ओर से दून यूनिवर्सिटी में Community Policing : Building Trust Between Police And Citizen पर आयोजित इन्टरेक्शन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एसएसपी देहरादून पहुँचे..कार्यक्रम के दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग के कॉन्सेप्ट पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा बताया गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी भी समाज के ही मध्य से आया हुआ व्यक्ति है,जो वर्दी धारण करने के कारण वर्दी वाला नागरिक है.जबकि आमजन कम्युनिटी पुलिसिंग की कॉन्सेप्ट में बिना वर्दी वाले पुलिस कर्मी है. कम्युनिटी पुलिसिंग एक ऐसी पुलिसिंग रणनीति है,जिसमें पुलिस और स्थानीय समाज के बीच सहयोग और साझेदारी पर जोर दिया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य अपराध को रोकना,सामुदायिक सुरक्षा में सुधार करना एवं पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस विभाग में 15 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले

पुलिस के प्रति नकारात्मक नजरिए पर बोले एसएसपी- कानून व्यवस्था बनाना समाज की बेहतरी के लिए हैं..

एसएसपी ने कहा कि आमतौर पर आमजन का दृष्टिकोण पुलिस के प्रति हमेशा से नकारात्मक रहा है, उसके पीछे का कारण है कानून व्यवस्था को प्रभावित/ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख्ती.फिर चाहे वह यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किसी का चालान करना हो, अथवा किसी तरह कानून के उल्लंघन पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई.पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य समाज की बेहतरी एवं कानून के नजरिये से सकारात्मक हैं. परंतु आमजन के मध्य उसे एक नकारात्मक नजरिये से देखा जाता है.कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत इस प्रकार के इन्टरेक्शन कार्यक्रमों से हमारा प्रयास समाज के प्रत्येक वर्ग में पुलिस के प्रति बनी अवधारणा को बदलकर लोगों के मध्य यह विश्वास उत्पन्न करना है कि पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य सम्पूर्ण समाज की बेहतरी के लिये है न कि किसी व्यक्ति विशेष को परेशान करने के लिये..

यह भी पढ़ें 👉  Live: पौड़ी पहँचे CM धामी, विकास योजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम..

छात्रों के शंकाओं भरे प्रश्नों के उत्तर देते हुए एसएसपी ने आपसी विश्वास को बढ़ावा देने में प्रेरित किया.

कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सामुदायिक पुलिससिंग पर छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर देकर उनकी शंकाओ/जिज्ञासाओं को दूर किया गयासाथ ही उन्हें सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा,महत्व तथा आवश्यकताओ के सम्बंध में विस्तृत जानकारियां दी गई.इसके साथ ही उन्हें सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देते हुए साथ मिलकर काम करने और आपसी विश्वास को बढावा देने के लिये प्रेरित किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: बहुचर्चित फ़र्ज़ी रजिस्ट्री घोटालें मामलें में नामी अधिवक्ता कमल विरमानी सहित 02 लोगों को हाई कोर्ट से शर्तो के आधार पर जमानत मिली...

इस कार्यक्रम के दौरान दून यूनिवर्सिटी भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ0 अभिजीत सहाय, ज्यॉग्रॉफिकल सोसाइटी के अध्यक्ष  इशु, उपाध्यक्ष अनिरूद्व कुमार यादव, अन्य पदाधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें