दुःखत: गंभीर बीमारी से ग्रसित पुलिस जवान की हुई मौत..SSP देहरादून ने दुख व्यक्त करते हुए संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति हेतु ईश्वर से कामना की… 

देहरादून: लंबे समय से किडनी और लीवर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त पुलिस जवान की दुखद मौत की खबर सामने आयी हैं. पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त कांस्टेबल (नागरिक पुलिस) राजेन्द्र प्रसाद जी का लंबी बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया. दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद लंबे समय से किडनी और लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे. जिसके चलते उनका उपचार एम्स ऋषिकेश से चल रहा था. 01 सप्ताह पूर्व ही एम्स से डिस्चार्ज होकर घर आये थे.लेकिन दोबारा स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजनों द्वारा 03 दिन पूर्व उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया था,जहाँ आज शनिवार (15 मार्च 2025) को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. 

यह भी पढ़ें 👉  खेल की चोट का, राजनीति की पिच पर नहीं दिखा असर. CM धामी का हाथ हुआ फ्रैक्चर. मैच के दौरान हुए थे चोटिल . घनसाली शिलान्यास कार्यक्रम के लिए हुए रवाना...

एसएसपी देहरादून ने दुख व्यक्त करते संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से कामना की… 

 इस दुःखत घटना पर एसएसपी  देहरादून अजय सिंह द्वारा दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की गई. 

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत: सहस्त्रधारा नदी में बहने से दो युवकों की मौत..बामुश्किल एक की बची जान…दिल्ली निवासी दोनों मृतक..

पुलिस जानकारी अनुसार दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद जी मूल रूप से ग्राम – जाखनी,  जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले थे.और वर्ष 2022 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे. दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद जी के परिवार में उनकी पत्नी और 03 बच्चे (02 पुत्री व 01 पुत्र) है,जो वर्तमान में त्यागी रोड देहरादून में किराये पर रह रहे है.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: पछवादून में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण का SSP देहरादून ने लिया जायजा.. अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये धार्मिक प्रतिष्ठानों, मकानों/दुकानों को किया गया चिन्हित..जल्द होगी सम्बंधित विभागों से समन्वय बना कार्रवाई: SSP दून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें