
पुलिस कर्मियों की फिटनेस को लेकर एसएसपी दून द्वारा आवश्यक क़दम..
पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद एसएसपी दून ने बीमार पुलिस कर्मियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना.
कर्मचारियों की फिटनेस हेतु पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की गई परेड..
एसएसपी देहरादून द्वारा परेड का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियो को कर्मचारियों के हितार्थ दिये आवश्यक निर्देश..
परेड में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों के अतिरिक्त विभिन्न थानों/कार्यालयों/ शाखाओं/ पुलिस लाइन में नियुक्त 450 पुलिस कर्मियों ने किया प्रतिभाग..
देहरादून: पुलिस कर्मियों की फिटनेस को लेकर लगातार एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा तड़के सुबह-सुबह आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.शुक्रवार 07 फरवरी (2025)की परेड का पुलिस लाइन देहरादून में आयोजन किया गया,जिसमें जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों/आरटीसी/पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. परेड के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा परेड का निरीक्षण कर फिजिकल फिटनेस के लिये नियमित रूप से पुलिस कर्मियों की परेड कराने के निर्देश दिये गये.






लंबे समय से बीमार चल रहे पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य सहित हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा..
फिटनेस परेड के उपरांत एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाईन में नियुक्त उन सभी पुलिस कर्मियों,जो लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे है, उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी.साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता का आश्वासन देते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये..



पुलिस कर्मचारियों की फिटनेस को लेकर पुलिस लाइन में आयोजित परेड में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों के अतिरिक्त विभिन्न थानों/कार्यालयों/ शाखाओं/ पुलिस लाइन में नियुक्त 450 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.