ऋषिकेश प्रकरण में SSP देहरादून का सख़्त एक्शन जारी… ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी रोकने में नाकाम देहात SOG भंग…ऋषिकेश कोतवाली से दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर करने की तैयारी…

अब जिले में सिर्फ एक SOG का कार्यक्षेत्र रहेगा….

ऋषिकेश कोतवाली से दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर करने की तैयारी…

एसएसपी द्वारा की जा रही देहात पुलिस की समीक्षा..

अवैध शराब पर थाना ऋषिकेश पर इस साल की कार्यवाही के आंकड़े चेक किए गए..

देहरादून: पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब माफियां द्वारा जानलेवा हमला करने वाले मामलें में लगातार एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सख़्त एक्शन जारी है.. आरोपी शराब माफियां सुनील उर्फ गंजा की गिरफ्तारी के उपरांत ऋषिकेश में शराब तस्करी रोकने में नाकाम देहात SOG को एसएसपी अजय सिंह ने भंग कर दिया हैं.अब पूरे जनपद देहरादून में सिर्फ एक SOG टीम का होगा कार्यक्षेत्र होगा, जो एसएसपी को निरतंर प्रभावी कार्रवाई की रिपोर्ट करेंगी..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का शिकंजा:लाखों-करोड़ों के राष्ट्रीय घोटालें में फिर से राजस्थान से गिरफ्तारी.. ऑनलाइन,पार्ट टाईम जॉब दिलवाने के नाम पर देहरादून निवासी से 47 लाख की धोखाधड़ी…STF/साइबर क्राइम ने लगातार दबिश देकर राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरोह के एक और साईबर क्रिमिनल अफजल मोहम्मद को किया गिरफ्तार..

दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मीयों कोतवाली ऋषिकेश से अन्यत्र ट्रांसफर करने की तैयारी..

देहरादून पुलिस के अनुसार अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऋषिकेश पुलिस द्वारा विगत 08 माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 113 अभियोग पंजीकृत करते हुए 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी रोकने में नाकाम SOG देहात को भंग करने के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मीयों को थाना ऋषिकेश से अन्यत्र स्थान्तरित किए जाने की भी तैयारी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब..यमुनोत्री धाम क्षमता मुताबिक फुल…जोखिम को देखते हुए आज की यात्रा स्थगित करने की अपील:उत्तराखंड पुलिस

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें