सख़्ती:ट्रैफिक रूल्स वायलेशन पर SSP देहरादून का सख्त रुख..173 वाहन सीज..MV Act में 659 वाहनों से साढ़े तीन लाख का जुर्माना वसूला..210 वाहनों का कोर्ट चालान..

बिना नम्बर प्लेट,दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने और हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाये बिना वाहन चलाने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही..

यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा चलाया जा रहा हैं विशेष अभियान..

देहरादून: राजधानी देहरादून में ट्रैफिक रूल्स वायलेशन करने वालों के खिलाफ SSP देहरादून की सख्ती लगातार जारी हैं.. इसी क्रम में गुरुवार 17अक्टूबर 2024 को बिना नम्बर प्लेट,दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने और हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाये बिना वाहनों का संचालन करने वालों के खिलाफ लाखों रुपए का जुर्माना वसूल कर MV Act के तहत अलग-अलग तरह की कार्रवाई की गई.इसमें 173 वाहनों को सीज किया गया.जबकि MV Act के तहत 659 वाहनों से साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.वही 210 वाहनों का कोर्ट चालान किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बिछडों को अपनो से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई परिवार की खुशियां…पटेलनगर क्षेत्र से गुम हुई 03 वर्षीय बच्ची को 02 घंटे में सकुशल ढूढ़कर किया परिजनों के सुपुर्द..

पुलिस जानकारी के अनुसार यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश हैं. इसमें मुख्यत: बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने तथा हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाये बिना अपने वाहनों का संचालन करने वालों के विरूद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है.इसी निर्देश के अनुपालन में जनपद के नगर/देहात के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत दून पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  रायपुर क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना..तत्काल मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में…पूछताछ सहित साक्ष्य-संकलन कर सख़्त कार्रवाई जारी: SSP देहरादून

ट्रैफिक नियम उल्लंघन में की गई  कार्रवाई:- 

01: एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या:659.

02: एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किये गये वाहनों की संख्या:173..

यह भी पढ़ें 👉  कोबरा गैंग के इंटरनेशनल ड्रग्स सप्लायर को दून पुलिस ने दबोचा..दिल्ली से देहरादून कोकीन परोसने वाला विदेशी तस्कर PASCAl JOHN गिरफ्तार..बड़ी पार्टी में परोसी जानी थी बरामद बेशकीमती कोकीन..गैंग के 06 अभियुक्त अब तक सलाखों के पीछे..

03: न्यायालय के चालान:210..

04: संयोजन शुल्क:3,52,500/-

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें