पटेलनगर और बसंत विहार में हुई गौकशी घटना पर SSP देहरादून का सख्त रुख़ ..अभियुक्तों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम को 24 घंटे का अल्टीमेटम..

किसी भी दशा में पशु तस्कर बख्शें नहीं जायेंगे: SSP दून

 लंबे समय से 35 नामी तस्करों को पिछले दिनों गिरफ्तार कर ज़ेल भेजा गया..

गौकशी और अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कड़ी कार्रवाई..

गौकशी/ अवैध पशु कटान में लंबे समय से लिप्त उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सहित 05 पशु तस्कर अब तक पुलिस मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार..

लंबे समय से फरार चल रहे 04 ईनामी पशु तस्करों को पुलिस द्वारा किया जा चुका है गिरफ्तार, सभी अभियुक्त उत्तर प्रदेश के है गैंगस्टर.

गौकशी/अवैध पशु कटान में लिप्त 35 अन्य अभियुक्तो को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार..

देहरादून: रविवार को बसंत विहार और पटेल नगर इलाकें में गौकशी का मामला एक बार फिर सामने आया हैं.दोनों इलाकें में गौकशी की घटना एक वीडियो जारी करने के बाद देहरादून पुलिस एक बार फिर सख्त कार्रवाई की हरकत में आ गई है.. मामलें की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा थाना पटेल नगर और बसंत विहार पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए गौकशी और तस्करी में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं..जानकारी के अनुसार बसंत विहार/पटेलनगर क्षेत्र में हुई घटना में भी एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष बसंत बिहार/पटेलनगर को घटना में शामिल अभियुक्तो की तलाश कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं,साथ स्पष्ट किया की गोकशी तथा गौवंश की तस्करी में लिप्त किसी भी अभियुक्त को बक्शा नहीं जाएगा.एसएसपी ने कहा कि तस्करों विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी..

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश के कारण नन्दा चौकी-बिधौली मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त.. ऐतिहात आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित..इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें: दून पुलिस

इनामी और यूपी के गैंगस्टर जैसे 35 गौ तस्करों को जेल भेजा गया..

बता दें की लंबे समय से देहरादून में सक्रिय 35 कुख्यात गौकशी और उसमें शामिल पशु तस्करों को अलग-अलग कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.इनमें कई पशु तस्कर उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर भी हैं,जिनको मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त इनामी तस्करों को भी पकड़ कर जेल भेजा जा चुका..

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: उत्तराखंड में 100 से अधिक शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी…स्टॉक रजिस्ट्रर में गड़बड़ी और ओरवरेटिंग वाली दुकानें होंगी सीज….CM धामी के निर्देश पर कार्रवाई अभियान जारी..

पुलिस के अनुसार अवैध पशु कटान तथा गोकशी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है.पशु कटान/गौकशी में लिप्त और लंबे समय से फरार चल रहे 05 पशु तस्कर अब तक पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो चुके हैं.इसमें 29 दिसंबर को डोईवाला क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में अभियुक्त शहनवाज उर्फ सोनी, 03 अक्टूबर को प्रेम नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 10000/- ₹ का इनामी अभियुक्त युसूफ,और 24 मई को प्रेम नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 02 पशु तस्कर सुल्तान और मोहम्मद फैसल को मुठभेड़ के दौरान घायल कर उपचार के बाद जेल भेजा गया था..वही इसके अतिरिक्त 03 फरवरी में क्लेमेंटाउन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में फिल्टर के सरगना फैजान उर्फ फिल्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था,इसके अलावा पशु क्रूरता के मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई,जिसमें गौकशी की घटनाओ में विगत 12 वर्ष से फरार चल सहारनपुर के 05- 05 हज़ार के इनामी गैंगस्टर पशु तस्कर तस्लीम और वज़ीर सहित 10 हज़ार के ईनामी गैंगस्टर समीम को क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इसके अतिरिक्त फिल्टर गैंग के 05 तस्करों सहित गौकशी/ अवैध पशु कटान में लिप्त 35 तस्करों को भी पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.. 

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस ने क्रूरता की सारी हदें पार की,चोरी शक के आधार पर महिला पर जानलेवा थर्ड डिग्री, हालत चिंताजनक, चौकी प्रभारी सस्पेंड

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें