पुलिसिंग: त्यौहारी सीजन में यातायात दुरुस्त रखने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए ऑफिसों में तैनात अतिरिक्त पुलिस बलों को भी SSP दून ने सड़कों पर उतारा..शहरी और देहात के क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त जारी..संदिग्ध लोगों से पूछताछ..भीड़भाड़ व संवेदनशील स्थानों में निगरानी बढ़ाई..

सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत भीड-भाड वाले स्थानों/मुख्य बाजारों तथा मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से की जा रही पूछताछ..

देहरादून: त्यौहारी सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस बलों के साथ ही कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को भी सड़कों पर उतार दिया है.इसी क्रम में लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नियमित रूप से अतिरिक्त निगरानी बढ़ाते हुए लगातार गश्त लगाई जा रही हैं.ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सकें.

यह भी पढ़ें 👉  मनमोहक: पिथौरागढ़ जिले में जबरदस्त बर्फबारी .हिमपात की ताजा तस्वीरें, इलाके में बढ़ी ठंड. तस्वीरे..
Oplus_131072

बता दें कि वर्तमान में चल रहे त्योहारी सीजन के एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में भीड-भाड वाले स्थानों,मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों/चौराहों पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ नियमित रूप से पैदल गश्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं. साथ नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं. उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है…इसी क्रम में विजय दशमी पर्व ने एक दिन पहले 11 अक्टूबर 2024 को पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में भीड-भाड वाले स्थानों/मुख्य बाजारों तथा मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई.इसके साथ-साथ महत्वपूर्ण/संवेदनशील प्रतिष्ठानों व स्थानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यालयो में नियुक्त पुलिस बल को भी स्थानीय पुलिस के सहयोग के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यातायात / सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त किया है..

यह भी पढ़ें 👉  देश में पहली बार एक साथ 08 नाइजीरियन साइबर क्रिमिनलों पर उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाही.. विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर देश भर में ठगी का जाल..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें