SSP दून की दो टूक,युवाओं के भविष्य से खिलवाड करने वालों को बख़्शा नहीं जायेगा..पहाड़ के युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के 10 अलग-अलग मामलों में SSP देहरादून के निर्देश पर मुदकमें दर्ज, कार्यवाही जारी..

SSP की युवा वर्ग से अपील:- विदेश में नौकरी या पढाई हेतु जाने के लिये भारत सरकार द्वारा अधिकृत फर्म/एजेन्सी से ही करें सम्पर्क, फर्म /एजेन्सी द्वारा नौकरी अथवा विदेश भेजने हेतु उपलब्ध कराये गये समस्त दस्तावेजों को अवश्य कराये वैरीफाई, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एजेंसियों/ फर्मो की जानकारी हेतु Ministry of External Affairs के emigrate portal पर करे संपर्क..

अभियुक्तों द्वारा 19 युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर उनसे की थी 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी

देहरादून: युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एसएसपी देहरादून ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध सख़्त धाराओं में मुक़दमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं.एसएसपी ने दो टूक शब्दों में कहा की बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों को बिल्कुल भी बख़्शा नहीं जाएगा.पहाड़ के युवाओं को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के 10 अलग-अलग मामलों में SSP देहरादून के तत्काल सम्बंधित थानों को मुदकमें दर्ज कर सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं.धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों द्वारा 19 युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर उनसे 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी का ताज़ा मामला सानने आया हैं. इन सभी प्रकरणों में एसएसपी के निर्देश पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं.. वही इसके साथ ही SSP देहरादून अजय सिंह में युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि विदेश में नौकरी या पढाई हेतु जाने के लिये भारत सरकार द्वारा अधिकृत फर्म/एजेन्सी से ही करें सम्पर्क.साथ फर्म /एजेन्सी द्वारा नौकरी अथवा विदेश भेजने हेतु उपलब्ध कराये गये समस्त दस्तावेजों को अवश्य कराये वैरीफाई करें. इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एजेंसियों/ फर्मो की जानकारी हेतु Ministry of External Affairs के emigrate portal पर करे संपर्क..

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व PM की पोती का घरेलू हिंसा मामला,पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज..साक्ष्य एवं तथ्यों के आधार पर होगी निष्पक्ष कार्रवाई :SSP

इन 10 प्रकरणों में एसएसपी के निर्देश पर मुदकमें दर्ज किए गए:-

1- शिकायतकर्ता नितिन पोखरियाल पुत्र शम्भू प्रसाद पोखरियाल, निवासी सी-13 टर्नर रोड़, सैनिक विहार क्लेमेनटाउन देहरादून ने arun placement service नाम की कम्पनी द्वारा उन्हें विदेश(इटली) में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी जॉब ऑफर लेटर, फर्जी वीजा/टिकट देकर 03 लाख 04 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया।

2- शिकायतकर्ता जितेन्द्र पुत्र बलदेव सिंह, निवासी ग्राम डडोली, पो0- नागराजाधार, टिहरी गढ़वाल ने आशीष रतूड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा उनसे विदेश(पोलेण्ड भेजने) के नाम पर 03 लाख 80 हजार रूपये लेने तथा उन्हें फर्जी वर्क परमिट देते हुए धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

3- शिकायतकर्ता विक्रम सिंह रौतेला निवासी ग्राम तुनियार, पो0- राजखेत टिहरी गढ़वाल ने आशीष रतूड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा उनसे विदेश(पोलेण्ड) भेजने के नाम पर 03 लाख 80 हजार रूपये लेने तथा उन्हें फर्जी वर्क परमिट देते हुए धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

4- शिकायतकर्ता ऋचा वर्मा पत्नी राजीव वर्मा, निवासी 13/4 प्रकाश नगर गढ़ी कैन्ट देहरादून ने अपग्रेड कम्पनी द्वारा उन्हें विदेश(जर्मनी गोल्डन गेट यूनीवर्सिटी) में पढने के लिये भेजने के नाम पर उनसे 05 लाख 15 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

5- शिकायतकर्ता नलिन मुलानी पुत्र देवेन्द्र दत्त निवासी 150/2 घर्मपुर देहरादून ने विक्रम गुंसाई द्वारा डीआईएचएम के छात्रों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा देकर रू0 19,19,189 की धोखाधड़ी करने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मनी लॉन्ड्रिंग सहित 1250 करोड़ स्कैम गैंग का एक और सदस्य दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार,LOC के माध्यम से STF के हत्थे चढ़ा..

6- राजेन्द्र सिंह निवासी नैनीताल तथा अनिल सिंह निवासी उत्तरकाशी को अर्शिका खान व आशिष रतूड़ी द्वारा विदेश (साउदी अरब) में भेजकर नौकरी न देने और उक्त युवकों का शाररिक उत्पड़ीन कर उनके साथ धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ।

7- शिकायतकर्ता वादी रणधीर सिंह नेगी व उनके 05 साथियों ने जय किशन नौटियाल द्वारा उन्हें विदेश(न्यूजीलैंड) भेजने के नाम पर धोखाधडी करना तथा रणधीर सिंह नेगी से 01 लाख 60 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

8- शिकायतकर्ता वादी धर्मवीर भंडारी पुत्र स्व० नरेन्द्र भण्डारी नि0-69 बैंक कालोनी अजबपुर कलां देहरादून ने कैप्टन अनिल द्वारा उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 52 हजार रु0 की धोखाधडी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

9- शिकायतकर्ता मौ० शान पुत्र मौ० साजिद नि० लोअर राजीव नगर देहरादून ने मो० बिलाल सिद्दकी पुत्र वाहिद मौ० फरासटोली कस्बा मंडावर जिला बिजनौर द्वारां उन्हें विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 01 लाख 40 हजार रु0 की धोखाधडी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

10- शिकायतकर्ता धन सिंह थापा, मीन बहादुर गुरुंग, सागर थापा, धीरज गुरुंग ने चित्रा प्रसाद व गुडविन सिंह द्वारा उन्हें विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 09 लाख 61 हजार रु0 की धोखाधडी करने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सर्दी: पहाड़ो पर आज बर्फवारी के आसार ,मैदानी जिलों में बढ़ेगी ठंड. जानिए मौसम अपडेट...

पुलिस के अनुसार सभी प्रार्थना पत्रों की एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर फाइनेंश्यिल फ्राड यूनिट की टीम द्वारा जांच की गई एंव जांच में अभियुक्तों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 19 युवकों से 48 लाख ₹ से अधिक की धोखाधडी करना प्रकाश में आया. विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से की गई धोखाधडी के प्रकरणों की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त सभी प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये है।

विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से हो रही धोखाधडी के सम्बंध में लगातार सामने आ रहे मामलों के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी युवाओं से अपील :-

1- विदेश में नौकरी हेतु जिस किसी एजेंसी/फर्म से आपके द्वारा संपर्क किया जाता है, उस एजेंसी/फर्म के अधिकृत होने के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले, इसके लिये भारत सरकार की वैबसाइट पर जाकर फर्म की वैधता की जांच की जा सकती है।

2- एजेंसी/फर्म द्वारा विदेश में जिस संस्थान पर नौकरी उपलब्ध कराए जाने संबंधी जॉब लैटर अथवा अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं, उक्त संस्थान से मेल अथवा अन्य माध्यमो से संपर्क कर जॉब संबंधित समस्त जानकारियों को अवश्य वेरीफाई कर ले।

3- संबंधित एजेंसी/फर्म द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा/टिकटों आदि को मेल अथवा अन्य माध्यमो से वेरीफाई करने के उपरान्त ही अग्रिम कार्यवाही करें।

4- भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एजेंसियों/ फर्मो की जानकारी हेतु Ministry of External Affairs के emigrate portal पर संपर्क कर Recruiting agent के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें