क्राइम: फर्जी IPS बन पुलिस पर रौब दिखाने वाला युवक गिरफ्तार , फ्री में रहने, खाने, की कर रहा था डिमांड. पहुच गया सलाखों के पीछे..

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में फर्जी आईपीएस बनकर पहुंचा एक शख्स, जिसके बाद मामला इतना ही नहीं बल्कि फर्जी आईपीएस कोतवाली पहुंचा और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा गर्लफ्रेंड के साथ व्यवस्था फ्री में करने की मांग भी करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग्: कांग्रेस ने कई सीटों पर किया बड़ा बदलाव. *देखिए नई लिस्ट*

हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी आईपीएस।

फर्जी आईपीएस बन कर पुलिस पर रौब ग़ालिब करना पड़ा महँगा।

गर्लफ्रेंड के साथ शहर कोतवाली पहुंच कर फ्री की व्यवस्था की कर रहा था मांग।

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस को होशियारी दिखानी पड़ गयी भारी..अब आयी जेल जाने की बारी..पुलिस कप्तान की सख्ती से बंद हुए अवैध खनन से परेशान होकर IPS अधिकारी बनकर दबाव बनाने वाला गिरफ्तार.. 

पुलिस ने जब गहनता जांच की तो फर्जी निकला आईपीएस बताने वाला व्यक्ति मुम्बई का रहना वाला है

फर्जी आईपीएस का नाम सागर वाघमारे है

अपने आप को 2018 बेच का बता रहा था आईपीएस अधिकारी जांच में निकला फर्जी

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: अवैध खनन-ओवरलोडिग के विरुद्ध देहरादून SSP का डंडा जारी..पछवादून और डोईवाला क्षेत्र में 12 डम्पर सीज...07 पर MV Act में कार्यवाही..

पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि आईपीएस की कर रहा है तैयारी ओर लॉ की पढ़ाई कर रहा है

सम्बंधित धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।।।

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें