सराहनीय:चलने-फ़िरने में असमर्थ 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या सुनने SSP दून स्वयं उनके पास पहुँचे…मौके से ही संबंधित थाना प्रभारी को बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश..

एसएसपी दून ने बुजुर्गों को दिलाया विश्वास,मित्र पुलिस हर कदम पर है उनके साथ..सीनियर सिटीजन की शिकायत पर तत्पर रहें जनपद पुलिस: SSP दून

देहरादून: जनहित पुलिसिंग को लेकर एक अलग पहचान रखने वाले एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एक बार फिर ताज़ा उदाहरण पेशकर जनपद पुलिस के सामने नसीहत पेश की है. इस बार उन्होंने चलने-फिरने में लाचार 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या न सिर्फ़ उनके पास जाकर सुना..बल्कि मौके से ही संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण के आदेश भी दिए. जिहाँ ये नज़ारा शनिवार को एसएसपी ऑफिस के नीचे देखने को मिला,जहाँ बसंत विहार निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपने ड्राइवर के साथ अपनी शिकायत लेकर पहुंचे.इस बात की सूचना मिलते ही एसएसपी अपना काम छोड़ ऑफिस ने निचे उतरे,औऱ फिर बुजुर्ग व्यक्ति के पास जाकर उनसे मुलाकात कर उनकी पूरी समस्या को आराम से सुना.और उसके बाद मौके से ही बसंत विहार थाना प्रभारी को बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण के आदेश दिए..

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखंड टीम को मुख्यमंत्री धामी ने कैम्प कार्यालय से शुभकामनाएं देकर किया रवाना..एथलेटिक्स, फुटबॉल,बास्केटबॉल, हॉकी,शूटिंग,बैडमिंटन टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल होंगे खिलाड़ी..

किराएदार द्वारा पैसे हड़पने की शिकायत लेकर बुजुर्ग व्यक्ति पहुंचे थे एसएसपी ऑफिस..

पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार 06 सितंबर 2025 को एक 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपनी एक शिकायत लेकर एसएसपी देहरादून से मिलने एसएसपी ऑफिस देहरादून आये, किन्तु उनके अत्यधिक बुजुर्ग होने तथा चलने फिरने में असमर्थ होने की सूचना पर एसएसपी दून द्वारा स्वंय अपने कार्यालय से बाहर आकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के वाहन के पास जाकर उनसे उनकी शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की,जिस पर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह अपने उक्त पते पर अकेले निवास करते हैं,और उनके द्वारा अपने मकान में एक व्यक्ति को किरायेदार रखा था.लेकिन किराएदार द्वारा उन्हें विश्वास में लेते हुए अलग-अलग तरीकों से उनसे काफी धनराशि ले ली, जो अब उन्हें पैसे वापस करने में लगातार टालमटोल कर परेशान कर रहा है.

उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा मौके से ही प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार को प्रकरण की वरियता के आधार पर स्वंय जांच करते हुए बुजुर्ग व्यक्ति के पैसे वापस दिलवाने तथा बुजुर्ग व्यक्ति की हर सम्भव सहायता करने के निर्देश दिये गये. साथ ही समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्ति के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम लेने हेतु भी निर्देशित किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव मतदान: सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत कारबारी ग्रांट पोलिंग बूथ में इन वयोवृद्ध वोटर ने मतदान कर दिया नौजवानों को दिया संदेश.बोले-जब तक जीवन रहेंगे,तब तक नए भारत निर्माण में वोट की भागीदारी रहेंगी…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें