SSP उधमसिंहनगर का सख्त एक्शन..बाजपुर क्षेत्र से अवैध कसीनो का भंडाफोड़…12 जुआरी गिरफ्तार..लाखों का कैश बरामद…युवाओं को नहीं लगने देंगे जुए के लत: SSP,UDN

मौके से करीब 06 लाख रुपए की नकदी और और 12 हज़ार रुपए के कसीनो क्वाइन बरामद..

उधमसिंह नगर: जनपद उधम सिंह नगर एसएसपी के दिशानिर्देश पर कोतवाली बाजपुर क्षेत्र में एक अवैध कसीनो का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 12 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है.पुलिस छापेमारी के दौरान अवैध कसीनो से लगभग 6 लाख केश और 12000 के क्वाइन बरामद किए गए हैं…एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में 18 जून 2024 को एस.ओ.जी काशीपुर और थाना बाजपुर पुलिस द्वारा दोराने गस्त में मुखबिर की सूचना कि थाली फार्म दोराहा निवासी गुरमुख सिंह के अपने घर में अवैध रुप से कशीनो संचालित कर रहा है.जानकारी मिली कि बाजपुर,काशीपुर,रुद्रपुर स्वार और जनपद रामपुर आदि क्षेत्रों से कसीनो में जुआ खेलने आते है.जुआरी कसीनो में लाखों रुपये की बाँजी लगाते हैं.सूचना मिली कि आज 18 जून को भी कई लोग गुरमुख सिंह के घर पर आयें है और जुआ और कसीनो खेल रहें है. ऐसे में उपरोक्त सूचना के बारे पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी बाजपुर को अवगत कराया गया.जिसके बाद एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के नेत्तृव में गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्न सिंह के घर पर दबिश दी गयी.इस दौरान अभियुक्त के घर पर गुरमुख सिंह सहित कुल 12 व्यक्ति केसीनो और जुए में हार जीत की बाजी लगाते हुये पकड़े गये. छापेमारी के दौरान हार जीत की बाजी लगाते हुयें फड़ में डाली हुए कुल 5,93,670/- रुपए नकद और 12,000/- कसीनो क्वाइन के साथ ताश की गड्डिया बरामद की गई. गिरफ्तार 12 अभियुक्तों को थाना बाजपुर में लाकर दाखिल कर  धारा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF के नेतृत्व में देहरादून साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता..लगभग 19 करोड़ के विवादित धनराशि के राष्ट्रीय घोटाले में राजस्थान से पहली गिरफ्तारी..अभियुक्त के खिलाफ़ पूरे भारत में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 33 शिकायतें दर्ज..

गिरफ्तार अभियुक्त (जुआरी)..

1. चरन सदवानी पुत्र जेठामल निवासी मकान न0 38, किंगस्टन कालौनी, भूरारानी वार्ड न0- 1, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-51 वर्ष.

यह भी पढ़ें 👉  मौसम ने बदली करवट, पहाड़ो पर जबरदस्त बर्फवारी, मैदानों में बढ़ी ठिठुरन ... *देखिए बर्फबारी की ताजा तस्वीरें*

2. इमरान खान पुत्र करीम खान निवासी चकस्वार वार्ड न0-03, थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-34 वर्ष.

3. अली हसन उर्फ सेठ पुत्र इब्ने हसन निवासी- मौ० रसूलपुर, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश उम्र- 45 वर्ष.

4-फैज खान पुत्र नवाव खान निवासी मिलक दुन्दी, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश उम्र-24 वर्ष.

 5-अंकुर कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी गांधी नगर, वार्ड न0-04 थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-51 वर्ष.

6- दलीप कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी मकान नम्बर 40/1, खुशी इन्कलेब, भूरारानी वार्ड न0-31, थाना रूद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-40 वर्ष.

7- इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन निवासी धीमरखेड़ा, मस्जिद के पास, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर उम्र-31 वर्ष.

8- हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी पुत्र कृपाल सिंह निवासी केशोवाला फार्म, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर 38 वर्ष.

यह भी पढ़ें 👉  Video: *आग का तांडव,आंखों के सामने खाक हुआ आशियाना* मोरी में मकान में लगी आग,घर मे रखा सामान स्वाहा ..

9- मनीष कक्कड़ पुत्र श्री किशन लाल निवासी आवास विकास, नियर शिव मंदिर, वार्ड न0-06, थाना टांजिट कैम्पस, जिला उधम सिंह नगर, स्थाई ग्राम नरपत नगर, थाना रुद्रपुर, 30 सिं० नगर, उम्र-37 वर्ष.

10-फिरासत अली पुत्र बाबू साह निवासी मुकुन्दपुर, थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-40 वर्ष..

11-संजय कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी-फाजलपुर महरौला, भारत गैस एजेन्सी वाली गली, नियर झा कालेज के सामने, धाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष.

12-गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्खन सिंह निवासी ताली फार्म दोराहा, थाना बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र-38 वर्ष..

बरामदगी

01-एक प्लास्टिक के डिब्बे में बरामद शुदा नकदी कुल 5,93,670/- रुपए.

02-एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में जुए में प्रयुक्त कसीनो क्वाइन कुल 12,000/-..

03-एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में फड़ से बरामदा 52 ताश के खुले पते व ताश की 04 अदद गडडी, एक अदद नोट बुक व बाल पैन.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें