
पंचायत चुनाव के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी..
पकड़ा गया अभियुक्त पूर्व में लूट व अवैध हथियारों की तस्करी मामलें में जा चुका है जेल:STF
देहरादून/रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ को गुरुवार (24 जुलाई 2025) को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सघन चेकिंग व धरपकड़ अभियान के तहत उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र से अवैध हथियारों का अन्तर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त कर एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया.. पकड़े गए तस्कर खजान सिंह के कब्जे से 08 ऑटोमेटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई है.इसमें 32 बोर की 05 पिस्टल और .30 बोर की 03 पिस्टल सहित मैगजीन हैं..बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आया 24 वर्षीय अभियुक्त खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला,थाना रूद्रपुर,इससे पूर्व लूट और अवैध हथियारों की तस्करी मामलें में जेल जा चुका है.. बता दें कि STF और रुद्रपुर पुलिस द्वारा जॉइंट ऑपरेशन के तहत यह गिरफ्तारी की गई है.

उत्तराखंड से मध्य प्रदेश तक जुड़ा अवैध हथियारों तस्करी का नेटवर्क .
STF के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने खजान सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में भी जनपद उधमसिंहनगर में लूट व अवैध हथियार की तस्करी में जेल जा चुका है.वह अपने अन्य साथियों के साथ पिछले कुछ वर्षो से मध्यप्रदेश के बहरानपुन से सरताज नाम के व्यक्ति से जो मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है.उससे हथियार लाता था.और फिर अपने साथियों के साथ सप्लाई करता हैं. इसने पूर्व में भी इस प्रकार की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में सप्लाई की गई है.. इस बार भी हथियारों खेप लायी जा रही थी.लेकिन एस.टी.एफ. की सक्रियता से पकड़ लिया गया..
जुलाई माह में अब तक 15 अवैध पिस्टल और जिन्दा कारतूसो के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार..
STF के अनुसार पंचायत चुनावों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं.इस विशेष अभियान के तहत उत्तराखंड एस.टी.एफ. द्वारा माह जुलाई में अब तक कुल 03 प्रकरणों में 15 अवैध पिस्टल और जिन्दा कारतूसो के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं.
गिरोह के चार अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक कार्रवाई जारी: STF, SSP
पकड़े गए हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में उत्तराखंड STF एसएसपी- नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि,आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत बाहरी राज्यों से अवैध हथियारों की स्मगलिंग की जा सकती है.ऐसे में इस सम्बन्ध में एस.टी.एफ.टीमों को अपने-अपने क्षेत्रो में निगरानी रखने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे.इसके साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त पूर्व में जेल गये अथवा प्रकाश में आये अपराधियों पर एसटीएफ टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी.इसी के फलस्वरूप 23/24 जुलाई 2025 की रात्री को एस.टी.एफ कुमाऊं यूनिट द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर के थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर से एक व्यक्ति खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर को गिरफ्तार किया गया.पकड़े गए अभियुक्त के क़ब्जे से 08 ऑटोमेटिक अवैध पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में इस गिरोह के 04 अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हई है.जिनके बारे में अधिक जानकारी जताकर आगे की कार्रवाई जारी है..
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
अभियुक्त खजान सिंह पुत्र गुरचरनसिंह, निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर उम्र 24
बरामदगी का विवरणः-
08 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन