दुःखत:हरिद्वार चंडी चौक के समीप रोड़वेज की बस दुर्घटनाग्रस्त,हादसें में कंडक्टर सहित बच्ची की मौत,चार गंभीर रूप से घायल,SDRF ने किया राहत बचाव कार्य..

हरिद्वार: चंडी मंदिर चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर उत्तराखंड रोडवेज की एक बस बुद्धवार तड़के अचानक नियंत्रित होकर मुख्य मार्ग में पलटने से 20 मीटर नीचे खाई में जा दुर्घटनाग्रस्त हो गई.इस दुःखत हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की घटना स्थल पर मौत हो गई.जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं.घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मद्दत से ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार चल रहा है.घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची SDRF दल ने राहत बचाव कार्य किया हैं. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की इस दुर्घटना हुई बस में 41 यात्री सवार थे.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से फिल्म अभिनेता मोहन बाबू ने की मुलाकात..उत्तराखण्ड की फिल्म नीति को बताया फिल्मों को बढ़ावा देने वाला..राज्य में फिल्मांकन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा..
विसुअल:SDRF द्वारा राहत बचाव कार्य..

बस को काटकर नीचे दबे हुए लोगों को निकाला गया

SDRF टीम ने फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर इसमें दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। 

यह भी पढ़ें 👉  घिनौनी हरकत: मसूरी लाइब्रेरी चौक में टी-स्टॉल संचालक द्वारा चाय पर थूकने की घिनौनी हरकत …घटनाक्रम वीडियो में कैद..शिकायतकर्ता पर्यटक की तहरीर पर दून पुलिस ने दर्ज किया नामज़द दो भाइयों पर मुकदमा..आरोपी फरार, तलाश जारी...वायरल वीडियो !!

बस नीचे दबने से कंडक्टर की मौत

राहत बचाव दल एसडीआरएफ के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी. जिसमे लगभग 41 यात्री सवार थे.बस रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी. घटना के उपरांत एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल बस में फंसे यात्रियों को  बाहर निकाला. जबकि गंभीर रूप से चार घायल यात्रियों को तत्काल ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भेजा.इस हादसे में बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था.यही कारण रहा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण की दिशा में DM और SSP देहरादून का एक और ठोस प्रयास…शहर के 05 मुख्य स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे पिंक बूथ.. DM और SSP ने विभिन्न स्थानों का मोटरसाइकिल से किया भ्रमण..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें