देहरादून में स्ट्रीट क्राइम: बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर जा रही लड़की से की मोबाइल स्नेचिंग.. एसएसपी हुए सख्त..घटना वर्कआउट के लिए लगाई गई टीमें..

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्ट्रीट क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है.. एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत रेसकोर्स में सड़क पर चलती एक लड़की से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दून ने सख़्त नाराजगी जाहिर करते हुए वारदात को वर्कआउट के लिए तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर केस वर्कआउट के सख्त दिशानिर्देश दिए..

यह भी पढ़ें 👉  नेक काम : उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एक बार फिर "ऑपरेशन स्माइल अभियान".. गुमशुदा बच्चों,महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास का प्रदेशभर में 01 सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक का विशेष अभियान..15 दिनों में 568 गुमशुदा बरामद..

पुलिस जानकारी के अनुसार गुरुवार 28 सितंबर 2023 को  थाना डालनवाला में शिकायतकर्ता सिमरीत कौर निवासी रेसकोर्स द्वारा थाना आकर तहरीर दी गई की एक दिन पहले 27 सितंबर को मेरी पुत्री का मोबाइल फोन  शाम को सूरी चौक के पास से 02 मोटरसाइकिल सवार युवक लूट कर ले गए है.. तहरीर के आधार पर तत्काल मुक़दमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड STF ने नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़..माफ़िया को गिरफ्तार कर 50 लाख से अधिक नक़ली दवाएं सहित कच्चा माल बरामद.. 

लूट की घटना को लेकर एसएसपी सख्त.. पुलिस टीम को वर्कआउट के कड़े निर्देश..

वही स्ट्रीट क्राइम की इस घटना को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें लगा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कैसे वर्कआउट करने के कड़े निर्देश दिए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत:सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत.मृतक वर्ष 2002 बैच का आरक्षी.. यूटिलिटी वाहन चालक गिरफ्तार..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें