ब्रेकिंग: शिमला बाईं पास रोड़-बडोवाला में क्षत-विक्षत हालत में महिला और नवजात का शव मिलने से इलाकें में सनसनी…पुलिस जांच में जुटी..

देहरादून: शिमला बाई पास रोड से सटे बडोवाला (आर्केडिया ग्रांट) क्षेत्र में कूड़े की खाई में संदिग्ध अवस्था में क्षत-विक्षत महिला व नवजात शिशु शव मिलने से सनसनी घटना सामने आयी है.. जानकारी के अनुसार बडोवाला शनि मंदिर शिमला-पाउंटा मेन हाइवे के पास बंद पड़े एक वेडिंग पॉइंट के पीछे कूड़े वाले खाले से पुलिस ने दुर्गंध भरे महिला और लगभग तीन से चार माह के बच्चे का सड़ा-गला शव बरामद किया हैं. फिलहाल शव शिनाख्त नहीं हो पाई है.पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है…

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: कुख्यात बदमाश नरेद्र राठी को लोडेड तमंचें के साथ दून पुलिस ने मसूरी में किया गिरफ्तार..घेराबंदी कार्रवाई में जिंदा कारतूस भी बरामद..अभियुक्त पर हत्या सहित कई संगीन क़िस्म के मुक़दमें दर्ज: पुलिस....

आसपास के लोगों को दुर्गंध आने के बाद पुलिस को दी गई सूचना

थाना पटेलनगर पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम के समय सूचना प्राप्त हुई की बड़ोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप से आगे सूखे नाले में शव पड़ा है,जिनसे दुर्गन्ध आ रही है. सूचना पर थाना पटेल नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा. मौके पर एक महिला व एक करीब तीन माह के शिशु का शव 2-3 दिवस पुराना जिससे दुर्गन्ध आ रही थी वह कूड़े में पड़ा मिला. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया.वही मौके पर शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई हैं..शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई की गई..ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के सही कारणों की जानकारी हो पायेगी..वही शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है..

यह भी पढ़ें 👉  ताज़ा-अपडेट: सहस्त्रधारा हेलिपैड के समीप कार में बरामद महिला-पुरूष के मौत की वजह मेडिकल रिपोर्ट से स्पष्ट..अत्यधिक शराब सेवन के कारण कार में बेसुद सोएं,फिर चालू AC की गैस हाइपोक्सिया ज़हर बनकर बनी मौत का कारण..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें