जनपद देहरादून में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार दून पुलिस की कार्रवाई जारी है अलग-अलग थाना क्षेत्र में देहरादून एसएसपी के निर्देश पर सघन चेकिंग कर हाल के दिनों में सख्ती बढ़ाई गई है.. मंगलवार 3 अक्टूबर 2023 को अवैध खनन में लिप्त 07 डंपर,02 ट्रक और 01 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया..
कोतवाली विकासनगर की कार्यवाही
अवैध खनन/ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग के दौरान थाना विकासनगर पुलिस द्वारा हरबर्टपुर व कुल्हाल क्षेत्र से अवैध खनन में लिप्त 04 डम्पर तथा 01 ट्रक को सीज किया गया..
सीज वाहन:
1- यू0के0-07-सीबी-1136 डम्फर
2- यू0के0-07-सीडी-3636 डम्फर
3- यू0के0-07-सीबी-9442 डम्फर
4- यू0के0-07-सीए-4511 डम्फर
5- एच0पी0-38-एफ-7646 एलपी ट्रक
2- थाना सहसपुर की कार्यवाही
यहाँ अवैध खनन/ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग के दौरान 02 अक्टूबर 2023 को थाना सहसपुर द्वारा अवैध खनन में 02 डम्पर व 01 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया.
सीज वाहन
01: एचआर-58-बी-8166 डम्पर
02: यू0के0-07-सीबी-0826 डम्पर
03: यू0के0-16-सीए-1269 ट्रैक्टर ट्राली
3- थाना डोईवाला कार्यवाही
यहाँ अवैध खनन/ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग के दौरान 02 अक्टूबर 2023 को थाना डोईवाला पुलिस द्वारा अवैध खनन में 02 डम्पर को सीज किया गया.
सीज वाहन
01: यू0के0-14-सीए- 6763
02 : यू0के0 07 सीबी 6863
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में अवैध खनन/ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान:पुलिस