देहरादून: विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग व्यक्ति से 5 लाख रुपये लूट मामले में आखिरकार देहरादून SOG पुलिस ने मुरादाबाद के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गैंग सरगना अमित कुमार को गिरफ्तार किया है.हालांकि अभी इस वारदात में दूसरा अभियुक्त अभिनाश उर्फ मोहित पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है,जिसकी तलाश जारी है.लूट की इस वारदात को अंजाम देने में पुलिस के गिरफ्त में आये 34 वर्षीय अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कुमार के कब्जे से 1 लाख 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.गैंग का सरगना अमित कुमार मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)थाना सिविल लाइन के आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है.
बता दें कि 23 मई 2023 को दिनदहाड़े सहसपुर (जाटोवाल) निवासी बुजुर्ग शेरदिन जब हरबर्टपुर के कोर्ट रोड स्थित पीएनबी बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर पैदल हरबर्टपुर की तरफ जा रहे थे,तभी बाइक सवार दो बदमाश उनके हाथ से पैसों का बैग छीन कर मौके से फरार हो. घटना के उपरांत इस केस वर्कआउट के पुलिस की 6 टीमें लगाई गई. एसओजी प्रभारी मुकेश सैनी के नेतृत्व में घटनास्थल से देखकर तमाम जगहों के 350 सीसीटीवी खंगाले गए.इसके बाद लंबी मशक्कत के उपरांत उत्तर प्रदेश से कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार को दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली,हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश पुलिस का भी अपराधी अमित कुमार..
पुलिस खुलासे के मुताबिक विकास नगर (ढकरानी )क्षेत्र में बुजुर्ग से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला कुख्यात बदमाश अमित कुमार के खिलाफ दिल्ली हरियाणा गुजरात उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दर्जनों संगीन क़िस्म के अपराध वाले मुकदमें दर्ज हैं.अभियुक्त लूट,चोरी, टप्पेबाजी एवं ड्रग तस्करी जैसे कई मामलों में अलग-अलग राज्यों के जेल में जा चुका है..
कुख्यात अमित की तलाश में हरियाणा पुलिस भी,लेकिन दून पुलिस ने बाजी मारी
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के मुताबिक लूट की वारदात में गिरफ्तार किया गया मुख्य अभियुक्त अमित कुमार मुरादाबाद पुलिस रिकॉर्ड में A ग्रेड का हिस्ट्रीशीटर है.अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पिछले 2 माह से हरियाणा पुलिस मुरादाबाद सहित कई इलाकों में खाक छान रही हैं.लेकिन इसी बीच दून पुलिस ने अपने सटीक मुखबिर तंत्र के साथ मिलकर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार को दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
ग्रामीण इलाकों के बैंक में रेकी कर लूटपाट का धंधा
एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार किया गया कुख्यात अमित कुमार एक शातिर बेहद शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर है. अमित अपने साथी अविनाश के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों के ग्रामीण इलाकों में बैंकों से रुपए निकालने वालों के रेकी कर लूटपाट कर घटना को अंजाम देता है.