उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। बुधवार को होने जा रही केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर विचार विमर्श किया जाना है। सूत्रों की माने तो कुछ सीटो पर नाम लगभग तय है जो चुके है।
उत्तराखंड!
पहली सूची में इन लोगो के नाम संभावित शामिल!
रानीखेत से करण माहरा,
धारचूला से हरीश धामी,
जसपुर से आदेश चौहान,
केदारनाथ से मनोज रावत,
जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल,
चकराता से प्रीतम सिंह,
सहसपुर से आयेंद्र शर्मा,
रुड़की से यशपाल राणा,
कर्णप्रयाग से सावित्री देवी मैखुरी,
धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट,
पुरोला से मालचंद,
नैनीताल से संजीव आर्य,
रामनगर से रणजीत रावत,
कालाढूंगी से महेश शर्मा,
अल्मोड़ा से मनोज तिवारी,
चंपावत से हेमेश खर्कवाल,
लोहाघाट से खुशाल सिंह,
कपकोट से ललित फर्स्वाण,
देवप्रयाग मंत्री प्रसाद नैथानी,
थराली से प्रो जीतराम,
बद्रीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी,
यम्केश्वर से शैलेंद्र रावत,
कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी,
हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी,
रानीपुर से संजय पालीवाल,
ऋषिकेश से शूरवीर सजवाण,