एक्शन:कानूनगो के घर से चल रही थी तहसील.. CM धामी ने लिया कड़ा संज्ञान..कमिश्नर के रिपोर्ट पर-तहसीलदार,कानूनगो और पटवारी पर गिरी गाज..

मुख्यालय,तहसील में व्यवस्थाएं नियमानुसार सुचारू संचालित हो..अन्यथा बड़ा एक्शन लिया जाएगा: CM धामी

देहरादून/नैनीताल: हल्द्वानी तहसील में क्या हो रहा है ? ये कानूनगो घर से तहसील कैसे चला रहा है ?. ये सवाल जब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूछा तो जिला प्रशासन हरकत में आया, और उसके बाद तबादलों और निलंबन की कारवाई शुरू हुई..DM ने बिना देर किए हल्द्वानी के तहसीलदार,कानूनगो और पटवारी हटा दिया..

बता दें कि है कि हल्द्वानी तहसील को लेकर सीएम धामी के पास लगातार शिकायतें आ रही थी, उन्होंने इस बारे में कुमायूं आयुक्त को रिपोर्ट देने को कहा.जिसके बाद, आयुक्त कुमाऊँ मण्डल दीपक रावत द्वारा किए गए निरीक्षण में मिली अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट शासन और जिला अधिकारी नैनीताल को भेजी गई.जिसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह द्वारा विभिन्न कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की.. तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट को तहसीलदार हल्द्वानी के पद से स्थानांतरित किया गया है.इतना ही नहीं उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Special Adverse Entry) अंकित की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन VIP ड्यूटी में मस्त..मुश्किल वक्त में वनकर्मियों व विभाग से मुंह फेरा..CWLW डॉ सिन्हा की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…

जानकारी के अनुसार इसी वर्ष जून माह में जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार हल्द्वानी के कार्यालय व न्यायालय कार्य में विभिन्न अनियमितताएँ पाई गई थीं.उस समय भी उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए एक माह का समय दिया गया था.लेकिन तहसीलदार साहब ने चेतावनी को हल्के में लिया..इसके बाद आयुक्त कुमाऊँ मण्डल के निरीक्षण में गंभीर खामियाँ पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि तहसीलदार द्वारा न तो अपनी कार्यप्रणाली में सुधार किया गया, और न ही अधीनस्थ कार्मिकों पर नियंत्रण रखा गया. फलस्वरूप दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि उनके सेवा अभिलेख में अंकित की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  सख्ती: बाइक स्टंटबाज़ों के सिर से दून पुलिस ने उतारा स्टंट बाज़ी का भूत.. जान जोखिम में डालकर सरेआम बीच सड़क खतरनाक स्टंट का खेल..SSP देहरादून को मिली सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई..

हल्द्वानी तहसील में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को हल्द्वानी तहसील से कार्यमुक्त कर दिया गया है. जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा उन्हें उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर वापिस किया गया है.और उनके निलंबन की संस्तुति नियुक्ति अधिकारी,जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को प्रेषित की गई है.इसके साथ ही लंबे समय से तहसील हल्द्वानी में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा तत्काल प्रभाव से हल्द्वानी से स्थानांतरित कर दिया गया है..

डीएम नैनीताल ने बताया कि तहसील हल्द्वानी में प्रकाश में आई अनियमितताओं की जांच की जा रही है.जांच पूर्ण होने पर दोषी पाए जाने वाले अन्य कार्मिकों पर भी कार्यवाही की जाएगी..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 2 IPS के ट्रांसफर, अल्मोड़ा के नए SP रामचंद्र राजगुरु..

क्या कहना है सीएम पुष्कर सिंह धामी का

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी तहसील निरीक्षण मामले में कहा है कि जब पब्लिक शिकायतें हम तक पहुंचती है तो हमें जांच पड़ताल करके कार्रवाई करनी होती है.हल्द्वानी तहसील एक कानूनगो के घर से चलने की जब शिकायत मिली तो कुमायूं आयुक्त से इस पर रिपोर्ट देने को कहा गया.अब रिपोर्ट मिली और उसके बाद लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है.

मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक कहा कि ये चेतावनी है कि जिला मुख्यालय,तहसील में व्यवस्थाएं नियमानुसार और सुचारू रूप से संचालित हो..अन्यथा आगे इससे भी बड़ा एक्शन लिया जाएगा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें