कडवापानी स्थित हरिओम आश्रम में घुसकर उपद्रव करने व तोड-फोड कर धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में एक महिला सहित 02 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार..07 नामज़द सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज…दूसरे पक्ष में आश्रम संचालक सहित कई अन्य लोगों पर भी मुक़दमा दर्ज..

सामाजिक कार्य करने की आड़ पर उपद्रव व तोड़फोड़ करने वाले  आपराधिक कृत्य में सम्मिलित किसी भी व्यक्ति या समूह को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा..ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी-SSP देहरादून

 देहरादून: दून पुलिस के अनुसार थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंर्तगत कडवापानी स्थित हरिओम आश्रम  गौशाला में हुए मारपीट व तोड़फोड़ मामलें में पुलिस ने दोंनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की है.एसएसपी के अनुसार 07 नामजद लोगों सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों पर मुकदमें की कार्यवाही की गई हैं. पुलिस के अनुसार हरिओम आश्रम के गौ सदन में शुक्रवार एक महिला व पुरुष सहित कई लोगों द्वारा गौशाला में जाकर गायों की वीडियो बनाने के कारण दो पक्षो में तनावपूर्ण विवाद हुआ..घटना की सूचना पर पटेलनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने मौके पर पंहुचे तो उक्त गौशाला मे राधा सेमवाल धोनी अपने समर्थको के साथ गौशाला की वीडियो बना रहे थे. और वह लोग गायों की स्थिति को लेकर काफी आक्रोशित थे.इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल कर लोगों को भडकाने का काम किया गया..इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त उनके साथ उपस्थित महिला पुरुष सभी लाठी-डंडों से लेस होकर गौशाला के कमरों में मौजूद सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौच कर रहे थे.इसके अलावा गौशाला के बाहर खडे वाहनों को भी लाठी-डंडों से तोड-फोड कर क्षतिग्रस्त किया गया.इस घटना में मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वह नही माने जिस कारण उक्त उपस्थित सभी व्यक्तियों के विरुद्व प्रभारी निरीक्षक थाना पटेलनगर द्वारा कोतवाली पटेलनगर में धारा: 147, 148, 152, 186, 342, 353, 427, 436, 452, 504, 506, 511 के।तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया.वही इसी क्रम में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए राधा सेमवाल धोनी व मोहित बडथ्वाल को गिरफ्तार किया गया.. गिरफ्तारअभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  तपोवन टनल में शव मिलने से हड़कंप, फिर चमोली आपदा की याद हुई ताजा .*फरवरी 2021 में आया था रैणी गाँव मे जलप्रलय. SDRF ने शव किया रिकवर.…*
बाईट: अजय सिंह, एसएसपी देहरादून..

गिरफ्तार अभियुक्त:  

1-राधा सेमवाल धोनी पत्नी चन्द्र सिह धोनी निवासी चन्द्रमणी चोयला द्वारिकापुरी पो0ओ0 मोहब्बेवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-50 वर्ष..

2-मोहित बडथ्वाल पुत्र चन्द्र मोहन बडथ्वाल निवासी टर्नर रोड लेन नं0-07 नियर बेलमेड अस्पताल थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  देखिए: देहरादून से अरविंद केजरीवाल, Live...

इसी प्रकरण में मारपीट,धमकी और अवैध वसूली के आरोप में भी मुकदमा दर्ज.

 पुलिस के अनुसार शिकायत कर्ता  सुनीता काम्बोज पत्नी अरविन्द काम्बोज निवासी हरिओम आश्रम कडवापानी कारबारी ग्रान्ट द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 26-01-24 को राधा सेमवाल धोनी द्वारा अपने समर्थकों के साथ कडवापानी स्थित हरिओम आश्रम में आई और उनके द्वारा आश्रम के कर्मचारियो के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए आश्रम में तोडफोड कर आश्रम के बाहर खडे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ दिन पूर्व भी उनके द्वारा आश्रम के महंत से आश्रम को संचालित करने के एवज में अनैतिक रूप से 01 लाख रुपये की मांग की गई थी.ऐसे के आश्रम के मंहत द्वारा पैसा न देने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया.. उक्त तहरीर के आधार पर राधा सेमवाल धोनी तथा उसके समर्थकों के विरूद्ध थाना पटेलनगर  में धारा: 147, 323, 354, 384, 427, 504, 506 IPC के तहत मुकदमा पंजीतृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  मुजफ्फरनगर का खानदानी चोर पत्नी सहित गिरफ्तार,लाखों के सोने-हीरे के आभूषण बरामद.चोरी के धंधे से ही ज़िंदगी,मकान और परिवार में शादियां..

आश्रम संचालक सहित अन्य पर भी मुकदमा दर्ज: पुलिस

 थाना पटेलनगर पुलिस के अनुसार दूसरी तरफ 26-01-24 को ही राधा सेमवाल धोनी द्वारा कडवापानी नयागांव स्थित हरिओम आश्रम में रखी गयी गौं वशों के साथ आश्रम संचालक द्वारा बर्बरता किये जाने तथा इस समबन्ध में उनसे जानकारी करने पर आश्रम में कार्यरत महिलाओं व पुरुषो द्वारा उनके साथ मारपीट कर गाडियों को क्षतिग्रस्त करने के विषय में थाना पटेलनगर पर राधा सेमवाल धोनी द्वारा दी लिखित तहरीर के आधार पर जिसके आधार पर धारा: 3/11 उत्तराखण्ड गौ वंश सरंक्षण अधिनियम और धारा: 323, 427 IPC  बनाम हरिओम व शिवोहम सहित उनके अन्य साथी निवासी हरिओम आश्रम कड़वापानी नयागांव  के खिलाफ भी मुकदमा  पंजीकृत किया गया हैं..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें