लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में अब मुख्य आरोपी के “मामा” की गिरफ्तारी.रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और निगरानी का था जिम्मा.

पटवारी लेखपाल परीक्षा धांधली मामले में अब एसआईटी ने मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे के मामा सुरेश उर्फ मनत्तू को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. इस केस में विवेचना के दौरान समाने आये सबूत व साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त सुरेश की धरपकड़ कार्रवाई सुनिश्चित की गई गई.SIT के अनुसार अभियुक्त सुरेश इस प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का “मामा” है.जिसके द्वारा मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे.वही अब रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है.ताकि आगे को विवेचना को तेज़ी से पूरे अंजाम तक पहुंचाया जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने पौड़ी के दुगड्डा में शहीद मेले का किया शुभारंभ..अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की..मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की…

गिरफ्तार अभियुक्त:

सुरेश उर्फ मनत्तू पुत्र किशना निवासी ग्राम नलहेडा,सहारनपुर उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 35 वर्ष.

बता दें कि पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले में एसआईटी द्वारा अब तक राज्य लोक सेवा आयोग से निलंबित अनुभाग अधिकारी एवं इस केस मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे सहित 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  निगरानी: महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पलटन बाजार में लगाए गए नए CCTV कैमरों का जायजा लेने मौके पर पहुँचे SSP देहरादून…CCTV से नियमित मॉनिटरिंग और प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखने के अधिनस्त अधिकारियों को निर्देश..

अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अभियुक्त:

1- संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी) निलंबित(राज्य लोक सेवा आयोग)

2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी

3- मनीष कुमार

यह भी पढ़ें 👉  मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आदतन अपराधी को दून पुलिस ने दिखाया जिले से बाहर का रास्ता.. लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ जारी हैं जिलाबदर की कार्यवाही: SSP दून

4- प्रमोद कुमार 

5- राजपाल 

6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे

7- रामकुमार 

8- सोनू उर्फ खडकू 

9. दीपक एवं 

10. सौरभ

11. अंकुश

12. अभयराम 

13. सुरेश उर्फ मनत्तू (नया मेहमान)

गिरफ्तार मामा सुरेश.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें