महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ने पहुँचाया सलाख़ों के पीछे…वाहन चोरी की घटनाओं को अजांम देने वाले यूपी के शातिर चोर दून पुलिस की गिरफ्त में…चोरी की 13 बाइकें बरामद..

SSP देहरादून की सटीक रणनीति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर गिरोह दून पुलिस की गिरफ्त में…

किराए के घर में छुपाकर रखी जाती थी चोरी की बाइकें..

देहरादून: महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुंची सलाखों के पीछे..जिहां एसएसपी देहरादून की सटीक राजनीति पर दून पुलिस ने  पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक ऐसे  शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया,जिनके कब्जे से देहरादून और हरिद्वार के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 13 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं.पुलिस के अनुसार चोरी किये गये वाहनों गिरफ्तार अभियुक्त- शोबित और गीतम सिंह अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने फिराक में थे,लेकिन इससे पहले उनको दबोच लिया गया..दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून और हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी गई.ऐसे में  पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली स्थान में झाडियों से कुल 13 दुपहिया वाहन बरामद किये गए..

थाना सेलाकुई के अनुसार 17 मार्च 2025 को वादी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बड़ा भाउवाला थाना सेलाकुई के द्वारा द्वारा  अपनी मोटरसाइकिल: यू0के0-16-सी- 4538 स्प्लेंडर चोरी हो जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सेलाकुई  पर मु0अ0सं0 – 05/2025 धारा: 303(2) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया.वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए घटना स्थल और उसके आस-पास  सीसीटीवी फुटेजों को चेक करने पर कुछ संदिग्धों के हुलिये सामने आये .इसी जानकारी के आधार पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.इसी जांच-पड़ताल के दौरान घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के उक्त घटनाओं में शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई..बस इसी जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं में शामिल 02 अभियुक्त शोभित राज और गीतम राजपूत को चेकिंग के दौरान इण्डस्ट्रीयल एरिया सेलाकुई से चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून तथा हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी गई,जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली स्थान में झाडियों से कुल 12 अन्य दो पहिया वाहन बरामद किये गए..बरामद वाहनों में से 01 वाहन थाना सेलाकुई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 धारा: 5/2025 धारा: 303(2) बी0एन0एस0 और 01 वाहन थाना भगवानपुर हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0सं0: 61/25 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित होना पाया गया. शेष बरामद वाहनों के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों व बाहरी जनपदों से जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं.  

यह भी पढ़ें 👉  अन्तरराज्जीय साईबर फ्रॉड गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश…देहरादून निवासी से ₹20 लाख ऑनलाइन ठगी करने वाले 02 साइबर क्रिमिनल्स गिरफ्तार.. MP में छिपे तीसरे अभियुक्त की तलाश में राजपुर पुलिस रवाना..

महंगे शौकों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी का धंधा.

सेलाकुई पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वे दोनों एक ही स्कूल में पढते थे.और अपने घूमने फिरने व अन्य महंगे शौकों को पूरा करने के लिये उनके द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. चोरी किये गये वाहनों को अभियुक्त शोभित राज के कैंचीवाला स्थित किराये के घर के पास एक खाली स्थान में झाडियों में छिपाकर रखा गया था.जिन्हें मौका पाकर दोनों अभियुक्त बाहरी राज्यों में ले जाकर बेच देते थे..

यह भी पढ़ें 👉  पुलिसिंग: भाऊवाला देहात क्षेत्र में रात्रि चेकिंग के दौरान दून पुलिस और बदमाश में मुठभेड़..नामी गैंगस्टर बदमाश को लगी गोली..उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया..

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- शोभित राज पुत्र रमेश राज निवासी ग्राम देहरा अजीतपुर, थाना पंचगामा, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष  हाल: अटक फॉर्म, कैंची वाला, सेलाकुई, देहरादून.

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट को मुख्यमंत्री धामी द्वारा श्रद्धांजलि...अंतिम यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में लोग..सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सरकार से हर संभव मद्दत का दिया परिजनों को भरोसा..

2-  गीतम सिंह राजपूत पुत्र पति सिंह राजपूत निवासी ग्राम मंडपुरा, थाना इंदरगढ़, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष ..

बरामदगी:-

01: वाहन संख्या यू0के0-16-सी-4538 हीरो स्प्लेंडर

02: वाहन संख्या यू0के0-07-एफके-7789 हीरो स्प्लेंडर

03: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

04: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

05: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

06: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

07: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

08: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

09: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

10: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

11: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

12: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

13: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें